scorecardresearch
 

बचपन में स्पाइडर मैन वाली राखी के दीवाने थे रणबीर कपूर

बचपन में रणबीर कपूर को स्पाइडर मैन की राखियां पसंद थीं. इस बात का खुलासा उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने किया है.

Advertisement
X
रक्षाबंधन के त्योहार को मिस करेंगे रणबीर
रक्षाबंधन के त्योहार को मिस करेंगे रणबीर

बचपन में रणबीर कपूर को स्पाइडर मैन की राखियां पसंद थीं. इस बात का खुलासा उनकी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने किया है. रविवार को रक्षा बंधन है. ऐसे में जब रणबीर की बहन से इस त्योहार से जुड़े उनके यादगार लम्हों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बचपन में रणबीर कपूर केवल स्पाइडर मैन वाली राखियां बंधवाने की जिद करते थे.'

Advertisement

रिद्धिमा कपूर ने बताया कि रणबीर स्पाइडर मैन के इतने दीवाने थे कि वह खुद अपनी राखी खरीदकर लाते थे और बंधवाते थे. अफसोस कि रणबीर को अब इसका शौक नहीं है. अब वह परंपरागत राखियां ही पसंद करते हैं.

इम्तियाज अली की फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग के सिलसिले में रणबीर देश के बाहर हैं. इसलिए उनकी बहन उन्हें राखी नहीं बांध पाएंगी. लेकिन दिल्ली में रह रहीं रिद्धिमा ने रणबीर के लिए एक राखी मुंबई भिजवा दी है ताकि जैसे ही रणबीर घर लौटें, उन तक राखी पहुंच जाए.

वैसे रणबीर कपूर खुद बहुत जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म में सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement