रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की क्यूट जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर देखने की तमन्ना पाले लोगों को निराशा हो सकती है. अनुराग बसु ने साफ कर दिया है कि किशोर कुमार की जीवनी पर बनने वाली फिल्म में कटरीना, रणबीर की हिरोइन नहीं होंगी.
अनुराग ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 'कटरीना के पास इस फिल्म के शूट के लिए डेट्स नहीं हैं. इसलिए दोनों का इस फिल्म में साथ काम कर पाना मुमकिन नहीं है.'
हालांकि अनुराग की 'जग्गा जासूस' में कटरीना बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. कटरीना की दिल खोलकर तारीफ करते हुए अनुराग ने कहा, 'मैं हमेशा से कटरीना के साथ काम करना चाहता था. मैंने इस फिल्म में ही नहीं बल्कि 'बर्फी' में भी उनको कास्ट करना चाहा था लेकिन तब भी डेट्स के कारण वह यह फिल्म साइन नहीं कर पाईं.