रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की अगली फिल्म 'जग्गा जासूस' अब अगले साल जून के महीने में रिलीज होगी.
कई महीनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी क्योंकि कटरीना कैफ ने भी पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि फिल्म 'जग्गा जासूस' इस साल रिलीज हो जायेगी. खबरों के मुताबिक इस फिल्म के कुछ सीन दोबारा शूट किए जायेंगे इसलिए इस फिल्म के रिलीज में देरी होने के कारण फिल्म अगले साल ही स्क्रीन्स पर नजर आएगी. अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 3 जून 2016 को रिलीज होगी.
इसके अलावा इस फिल्म से पहले रणबीर और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'तमाशा' इस साल 27 नवंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और इम्तियाज अली इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. गोवा में फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के प्रमोशन के दौरान रणबीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं 'तमाशा' की शूटिंग पूरी कर चुका हूं, सिर्फ दो दिन की शूटिंग बची है. मुझे अभी भी 'जग्गा जासूस' पर बहुत सारे काम करने हैं. 'जग्गा जासूस' से पहले तमाशा रिलीज होगी.'