रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. कैट-रणबीर मजाकिया अंदाज में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दोनों स्टार्स बेहतरीन किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.
यूटीवी मोशन पिक्चर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा, 'अपने परिवार के साथ जग्गा की दुनिया एंट्री कीजिए.'
Enter the #WorldOfJagga adventures with your entire family!https://t.co/ZglSvdGuwF
— UTV Motion Pictures (@utvfilms) December 20, 2016
🌎🔍#JaggaJasoos #RanbirKapoor #KatrinaKaif @basuanurag
डायरेक्टर अनुराग बासु की इस फिल्म को पहले 27 नवम्बर 2015 को रिलीज होने था लेकिन एक्टर्स के बिजी शेड्यूल की वजह से अब ये फिल्म आने वाले साल में 7 अप्रैल 2017 को रिलीज की जाएगी.
देखें ट्रेलर...