scorecardresearch
 

कटरीना कैफ को उनके बर्थ डे वाले दिन शादी के लिए प्रपोज करेंगे रणबीर कपूर!

फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो 28 सितंबर को रणबीर कपूर कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं. खबर है कि फिल्म बेशरम के पोस्ट प्रॉडक्शन में जुटे रणबीर इस बारे में अपना माता पिता नीतू सिंह और रिशी कपूर की अनुमति मांग चुके हैं.

Advertisement
X
रील लाइफ का रोमांस रियल में
रील लाइफ का रोमांस रियल में

फिल्म इंडस्ट्री के सूत्रों की मानें तो 28 सितंबर को रणबीर कपूर कटरीना कैफ को शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं. खबर है कि फिल्म बेशरम के पोस्ट प्रॉडक्शन में जुटे रणबीर इस बारे में अपना माता पिता नीतू सिंह और रिशी कपूर की अनुमति मांग चुके हैं. उनकी हां के बाद रणबीर ने तय किया है कि कटरीना को उनके जन्मदिन वाले दिन यानी 28 सितंबर को शादी के लिए प्रपोज किया जाए. गौरतलब है कि ये दोनों सितारे पिछले काफी वक्त से साथ हैं. पिछले दिनों दोनों की यूरोप में छुट्टी मनाने के दौरान खींची गई तस्वीरें लीक होने से भी खासा बवाल मचा था.
लाल बिकनी में कटरीना नजर आईं स्पेन में, साथ में रणबीर, इन तस्वीरों से मचा बवाल
तब कटरीना ने एक खुली चिट्ठी लिखकर मीडिया से पूछा था कि उनकी निजता का उल्लंघन क्यों.
कटरीना ने लिखा ओपन लेटरः कहा मैं बहुत परेशान हूं
इसके बाद ये खबरें भी आई थीं कि रणबीर के माता पिता कटरीना से नाराज हैं.मगर अब लग रहा है कि अंत भला तो सब भला.
चार साल पहले हुई पहली मुलाकात
राजकुमार संतोषी की 2009 में रिलीज हुई फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में दोनों ने पहली बार साथ काम किया. उस वक्त रणबीर दीपिका पादुकोण को डेट कर रहे थे. मगर इस फिल्म के शूट के दौरान सब बदल गया. तभी रणबीर दीपिका का ब्रेकअप हुआ और कटरीना सीन में आ गईं.
शुरू में खुश नहीं थे रिशी और नीतू
खबरों के मुताबिक रणबीर कपूर के माता पिता नीतू सिंह और रिशी कपूर रणबीर की इस नई गर्लफ्रेंड को लेकर बहुत खुश नहीं थे. हालांकि बताया ये भी जाता है कि दीपिका पादुकोण को भी ये लोग बहुत पसंद नहीं करते थे.
दीपिका ने बिकनी विवाद के लिए कटरीना को बताया जिम्मेदार
मगर कटरीना को लेकर रणबीर ने अपना माता पिता को मना लिया.
कटरीना कैंप ने फिर किया इनकार
इस खबर के सिलसिले में कटरीना कैफ के करीबी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा. इस सूत्र के मुताबिक सितंबर में रणबीर बेशरम के प्रमोशन के लिए टूर पर होंगे.
कटरीना कैफ को पीछे छोड़ा एडल्ट स्टार सनी लियोन ने

Advertisement
Advertisement