पिछले दिनों खबरें थीं की अभिनेता रणबीर कपूर जल्द ही किशोर कुमार की बायोपिक करते हुए नजर आएंगे लेकिन अब वो फिल्म नहीं बनेगी.
अंग्रेजी अखबार डीएनए से बात करते हुए रणबीर ने कहा, 'वह फिल्म अब नहीं बनेगी. हम उस फिल्म को बनाना चाहते थे, मेरे और दादा (अनुराग बासु) के पास यह काफी दिलचस्प कहानी थी लेकिन उस पर ज्यादा काम नहीं हो सका और फिल्म को अब हम नहीं बना रहे हैं.'
रणबीर ने आगे कहा , 'सबसे पहले हमें वो स्टार कास्ट नहीं मिली, जिसकी हमे तलाश थी. साथ ही स्क्रिप्ट लेवल पर भी काफी मसले थे. परिवार के लोग भी स्क्रिप्ट से नाखुश थे और बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी, तो इन्हीं सारी बातों की वजह से फिल्म नहीं बन पाई नहीं तो बहुत ही महान फिल्म बनती.'
वैसे रणबीर जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में काम शुरू करेंगे जिसे राजकुमार हिरानी डायरेक्ट करेंगे.