scorecardresearch
 

रणबीर का मजाक, कल्कि की स्किन हुई लाल

ये जवानी है दीवानी के सेट पर रणबीर कपूर का अपनी साथी कलाकार कल्कि केकलन के साथ मजाक उलटा पड़ गया और इसी वजह से शूटिंग को दो दिन तक के लिए रोकना पड़ा.

Advertisement
X
कल्कि केकलन
कल्कि केकलन

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि रणबीर कपूर ने 'ये जवानी है दीवानी' के सेट पर अपने साथी कलाकारों के साथ मजाक किया हो. फिल्म में शादी के सीन की शूटिंग के दौरान उन्होंने कल्कि केकलन के साथ ऐसा मजाक किया कि वहां कुछ अटपटी स्थितियां पैदा हो गईं.

Advertisement

सूत्र बताते हैं, 'रणबीर शरारत के मूड में थे और उन्हें कल्कि के चेहरे पर थोड़ी-सी हल्दी मलनी थी. लेकिन शूट के लिए कल्कि के चेहरे पर थोड़ी-सी हल्दी मलने की बजाय उन्होंने हल्दी पूरी तरह मल दी.

मजाक उस समय उलटा पड़ गया जब कल्कि की स्किन इस मजाक को झेल नहीं पाई. बेशक 29 वर्षीय कल्कि ने इस मजाक को पूरी तरह हल्के में लिया, लेकिन शूटिंग रोकनी पड़ी.

हल्दी के कारण हुए रिएक्शन से कल्कि की स्किन पर चकते उभर आए और इसी के चलते दो दिन तक शूटिंग नहीं हो सकी. यूनिट ने कल्कि की स्किन के नॉर्मल होने का इंतजार किया. मजेदार यह कि जब दोबारा इस सीन को फिल्माया जाने लगा तो इस बार सब थोड़ा डरे हुए थे. हालांकि दूसरी बार कोई मजाक नहीं हुआ और सीन शूट हो गया.

Advertisement
Advertisement