रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा की आगामी फिल्म 'मैं और चार्ल्स' की ट्रेलर लॉन्च पार्टी के दौरान दोनों स्टार्स ने कुछ ऐसा किया कि सबकी आंखे खुली की खुली रह गईं. दरअसल रणदीप हुड्डा और ऋचा चड्ढा ट्रेलर लॉन्च पर लिप टू लिप किस करते नजर आए.
अब उन्होंने असल में किस किया भी या नहीं यह नहीं कहा जा सकता लेकिन दर्शकों को उन्होंने यही दिखाने की कोशिश की कि वे किस कर रहे हैं. अब यह उनकी इस बोल्ड मूवी के लिए एक तरह से बोल्ड प्रमोशन टैकनीक थी. फिल्म 'मैं और चार्ल्स' की कहानी जाने माने क्रिमिनल चार्ल्स शोभराज की नीजि जिंदगी और जुर्मों पर बेस्ड है. चार्ल्स शोभराज का किरदार बेहतरीन कलाकार रणदीप हुड्डा अदा कर रहे हैं. इसके अलावा ऋचा चड्ढा भी फिल्म में अहम किरदार में हैं. इस फिल्म में कई बोल्ड डायलॉग्स और सीन्स को शामिल किया गया है.
देखें फिल्म Main Aur Charles का ट्रेलर: