एक्टर रणदीप हुड्डा को जानवरों से बहुत लगाव है. उनका ये प्यार सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में अक्सर नजर आता है. रणदीप ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने घोड़े की मौत का दर्द बयां करते हुए इमोशनल नोट लिखा है.
रणदीप हुड्डा ने अपने फेवरेट घोड़े संग तस्वीर शेयर करते हुए उसकी मौत की जानकारी शेयर की. उन्होंने लिखा, महारे अड़ियल बुड्ढा योद्धा क्रेआन को घोड़ों के स्वर्ग में जाने दिया गया. वो अल्फ उठ कर पीछे को गिर गया और उसका सर एक पत्थर पर जा लगा. 3 दिन लगातार उसे उठाने की कोशिश की गयी पर उसे गर्दन के नीचे लकवा हो गया था और वो अंधा भी हो गया था. वो ऐसे कई बारी गिर चुका था - कुछ बारी तो सवार (मेरे साथ भी) समेत. सर का बहुत बलवान था और किसी की ज़्यादा नहीं सुनता था (जाटां बरगा) पर फिर भी हमारा बहुत चाहिता था. 15 सालों में ख़ूब सारी यादें छोड़ गया. अलविदा दोस्त और ये सिखाने के लिए शुक्रिया की हमारी बुरी आदतें ही हमें ले डूबती हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपने घोड़े संग मुस्कुराते हुए तस्वीर शेयर की. तस्वीर में पिंक कलर की पग बांधे हुए रणदीप हुड्डा बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वैसे ये बात कम लोग ही जानते हैं कि रणदीप हुड्डा शानदार घुड़सवार रहे हैं. उन्होंने एक हॉर्स चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था और दूसरे नंबर पर रहे थे. रणदीप हुड्डा ने एक घोड़ों के शल्टर हाउस को गोद भी ले रखा है.
रणदीप हुड्डा इन दिनों इम्तियाज अली की फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं.