scorecardresearch
 

रणदीप हुड्डा ने बताया किन बॅालीवुड CELEBS की बॅाडी है सबसे FIT

रणदीप हुड्डा फिटनेस ब्रांड 'बॉडी बिल्डिंग इंडिया' के साथ जुड़ गए हैं और जल्द ही भारत में जिम की कई चेन लॉन्च करेंगे. इसके अलावा उन्होनें बताया कि बॅालीवुड में कौन है सबसे फिट...

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

Advertisement

अपने रफ एंड टफ लुक्स और जानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा अब फिटनेस की दुनिया में उतर रहे हैं. फिटनेस ब्रांड 'बॉडी बिल्डिंग इंडिया' के साथ हाथ मिलाकर रणदीप भारत में जिम की कई चेन लॉन्च करेंगे.

 पाकिस्तानी विज्ञापन में दिखे नवाजुद्दीन, महिलाओं को लेकर लगा ये आरोप

फिटनेस फ्रीक हैं रणदीप हुड्डा

अपने इसी नए वेन्चर की अनाउंसमेंट के लिए रणदीप दिल्ली पहुंचे. पर्दे पर निभाए गए किरदारों में जान डालने वाले रणदीप अपनी खुद की फिटनेस को लेकर भी काफी कॉन्शियस हैं. फिल्म सरबजीत में किया 18 किलो कम फिल्म सरबजीत में अपने कैरेक्टर के लिए रणदीप ने 18 किलो तक वजन कम कर लिया था. एक खास मुलाकात में रणदीप ने बताया 'रोल के लिए हमें अपने लुक्स और फिटनेस पर काफी ध्यान देना पड़ता है. एक अच्छी बॉडी आपके अंदर कॉन्फि‍डेंस और आकर्षण लाती है.

Advertisement

फिटनेस वैसे भी हर हाल में जरुरी है और सबको इसका ध्यान रखना चाहिए.'फिल्म इंडस्ट्री में हर सितारा अपने लुक्स,पर्सनालिटी और फिटनेस को लेकर काफीजागरुक है. हर समय अच्छा दिखने का प्रेशर भी सितारों को फिट रहने के लिए मजबूर करता है.

Review: थोड़ी भाषणबाजी के साथ सामने आया हिंदी मीडियम का सच

रणदीप ने बताया कौन CELEBS है फिट

रणदीप के मुताबिक बॉलीवुड में एक्टर से लेकर एक्ट्रेस तक हर कोई फिट है. रणदीप ने बताया 'हर एक्टर आज कल अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देता है दीपिका पादुकोण की बॉडी अच्छी है, जैकलीन भी काफी फिट हैं और फिर सलमान खान का फिटनेस के मामले में बेंचमार्क तो है ही. अर्जुन रामपाल से लेकर वरुण धवन तक सभी फिट हैं'.

Advertisement
Advertisement