दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर पर किए गए ट्वीट के कारण बॉलीवुड एक्टर चर्चा में आ गए हैं. दरअसल रणदीप ने क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गुरमेहर पर किए गए एक ट्वीट को व्यंग्यात्मक तंज कहते हुए इसकी सराहना की थी. लेकिन यह बात गुरमेहर को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने रणदीप के कमेंट की निंदा की थी.
गुरमेहर का वीरू को जवाब- जिनके लिए हम मैच में चिल्लाते हैं वो हमें ट्रोल करते हैं
इसके जवाब में रणदीप ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा, 'वीरू ने एक जोक लिखा और मैं उस पर हंस पड़ा. लेकिन अब मुझपर एक लड़की के खिलाफ बुरी भावनाएं फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और आश्चर्य की बात यह है कि यह काम वो लड़की ही कर रही है. हमारा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं था. अगर वह लड़की किसी चीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाती है तो उसमें दूसरों की बात सुनने का भी साहस होना चाहिए.'
दरअसल गुरमेहर कौर पिछले चार दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चित हैं. रामजस कॉलेज में उमर खालिद के विरोध में छात्रों की झड़प के बाद वो लगातार एबीवीपी के खिलाफ कैंपेन चला रही हैं, उनकी दलील है कि वो तंग सोच की सियासी विचारधारा को दिल्ली विश्वविद्यालय में पनपने नहीं देंगी. गुरमेहर के अभियान समर्थन के साथ-साथ विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है.
शिकायत के बाद गुरमेहर कौर को मिली सिक्योरिटी, 2 महिला कॉन्स्टेबल रहेंगी साथ
कल क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए गुरमेहर पर चुटकी ली थी. इस तस्वीर पर लिखा है, 'दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए.'
Bat me hai Dum !#BharatJaisiJagahNahi pic.twitter.com/BNaO1LBHLH
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 26, 2017
दरअसल यूजर्स ने सहवाग की तस्वीर की तुलना शहीद कैप्टन मनदीप सिंह की बेटी गुरमेहर कौर की उस तस्वीर से की है, जिसमें गुरमेहर ने लिखा था, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा.'@ShekharGupta @virendersehwag what's sad is that the poor girl is being used as political pawn and it seems you are a party to it ..
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017