कुछ अलग कर गुजरने की धुन में रणदीप हुड्डा ने ठान लिया है कि चाहे जो हो जाए अब उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना है. तभी तो हर बार वे इस अंदाज में आते हैं कि नजरें हटाए ना हटे. अब देखिए न पिछली बार चार शॉर्ट फिल्मों से मिलकर बनीं फिल्म ‘बॉम्बे टॉकिज’ में जहां रणदीप ने अपने को स्टार साक़िब सलीम को लिप लॉक किस सीन कर सबको चौंका दिया था.
अब डायरेक्टर अहिशोर सोलोमन की पहली डाइरेक्टोरियल फिल्म ‘जॉन डे’ में उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए नया कारनामा कर दिखाया है. इस बार अपनी शैतानी अंदाज को परदे पर उतारने के लिए रणदीप ने अपने कोस्टार सिकंदर को न सिर्फ लिप लॉक किस किया है बल्कि अपने तेज दांतों से उनकी जीभ ही काट ली है. भारतीय फिल्मों के इतिहास में यह इस तरह का पहला सीन है.
रणदीप का यह सीन चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म विशेषज्ञ भी इस बात से इनकार नहीं कर रहे कि यह पिक्चर इस बात का सबूत है कि बॉलीवुड अब वाकई परिपक्व होता जा रहा है. विशेष रूप से रणदीप हुड्डा उन कलाकारों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं जो सचमुच कुछ नया करना चाहते हैं. हालांकि अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाने के लिए किसिंग सीन कोई बड़ी बात नहीं फिर भी रणदीप जैसी हिम्मत बहुत कम कलाकारों में है.
सिकंदर के साथ फिल्माए गए इस सीन को पर्फेक्ट सीन बनाने के लिए रणदीप को कई रिटेक्स देने पडे लेकिन रणदीप ने हार नहीं मानीं. यह वाकई काबिले गौर और काबिले तारीफ है. गुड गोइंग रणदीप...