scorecardresearch
 

सलमान खान की फिल्म राधे के सेट पर चोटिल हुए रणदीप हुड्डा, शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा फिल्म राधे में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं. एक्टर को शूटिंग के दौरान चोट लग गई है. उन्होंने एक तस्वीर के जरिए अपने चोटिल होने की जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में हैं. वे एक ऐक्शन पैक्ड हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वे फिलहाल सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग में व्यस्त हैं. रणदीप हुड्डा के प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर है. रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है कि वे राधे फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं.

सलमान खान की फिल्म राधे के सेट पर अभिनेता रणदीप हुड्डा को घुटने में चोट लग गई, फिलहाल अभी वो स्वस्थ हो रहे हैं. एक्टर ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि ''एक अच्छी दौड़ के बाद एक सेल्फी. राधे के सेट पर मेरा घुटना टूट गया जिसे मैं फिर से ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

A selfie after a good run..trying to rehabilitate my dislocated knee that got busted on the sets of #radhe #saturdayselfie #action #movie #fitnessmotivation #fitness #health #healthylifestyle

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

एक्टर के प्रशंसक उनके चोटिल होने की खबर से परेशान हैं और उन्हें जल्द स्वस्थ होने की विशेज दे रहे हैं. फिल्म 'राधे' का निर्देशन प्रभु देवा ने किया है, जिसमें मुख्य किरदार के रूप में सलमान खान और दिशा पटानी हैं. रणदीप हुड्डा फिल्म में निगेटिव शेड के रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 22 मई यानी ईद के दिन पर्दे पर रिलीज होगी.

एक्टर रणदीप हुड्डा को मिला हॉलीवुड प्रोजेक्ट, सामने आया फर्स्ट लुक

सलमान की राधे के सेट पर रणदीप हुड्डा को लगी चोट, सामने आया अस्पताल से फोटो

बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं रणदीप हुड्डा

इसके अलावा वे हॉलीवुड फिल्म एक्ट्रैक्शन में नजर आएंगे. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में वे एक अहम रोल प्ले कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. एक्टर ने अपने इस रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि- मुझे फिल्म में काफी ज्यादा ऐक्शन करने को मिला है. मैं शायद पहला भारतीय एक्टर हूं जिसे किसी हॉलीवुड फिल्म में इतना ऐक्शन करने को मिला है. हैम्सवर्थ, रुसो ब्रदर्स और डायरेक्टर सेम हार्गरेव के साथ काम कर के अच्छा लगा.

Advertisement
Advertisement