scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन से तारीफ पाकर फूले नहीं समा रहे हैं रणदीप हुड्डा, किया ये पोस्ट

एक्टर रणदीप हुड्डा आजकल बेहद खुश हैं. दरअसल उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से खास कमेंट हासिल हुआ है. रणदीप हुड्डा 13 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में नजर आएंगे. इसी शो के दौरान अमिताभ रणदीप को बताएंगे कि वे उनके काम के काफी बड़े फैन हैं.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा और अमिताभ बच्चन
रणदीप हुड्डा और अमिताभ बच्चन

Advertisement

एक्टर रणदीप हुड्डा आजकल बेहद खुश हैं. दरअसल उन्हें सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से खास कमेंट हासिल हुआ है. रणदीप हुड्डा 13 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 11 में नजर आएंगे. इसी शो के दौरान अमिताभ रणदीप को बताएंगे कि वे उनके काम के काफी बड़े फैन हैं.

अमिताभ से ये कमेंट पाकर रणदीप काफी उत्साहित नज़र आए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में वे अमिताभ के साथ सेल्फी खिंचवाते नजर आ रहे थे. रणदीप ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलना हमेशा से ही प्रेरणादायक और शानदार अनुभव होता है. वे हमारे देश के लोगों की चेतना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

अपने पोस्ट में हुड्डा ने अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए धन्यवाद भी दिया.

View this post on Instagram

Advertisement

Always an inspiring and humbling experience to meet the one and only @amitabhbachchan saab .. he’s such a huge part of our collective consciousness as a nation.. his performances, his philanthropy, his personality, his untiring dedication to work and of course the sound of his voice are unparalleled.. and then when he says “I’m a fan of your work” you really don’t know where to look and what to say.. giddy .. thank you sir for the pat on the back 🙏🏽🤗 #amitabhbachchan #actor #actorslife #megastar @kaunbanegaacrorepati #karmveer episode airs Friday the 27th of Sept at 9pm

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

रणदीप ने ये भी कहा कि अमिताभ अपनी परफॉर्मेंसेस, आवाज़, पर्सनैलिटी और डेडिकेशन के चलते हिंदी सिनेमा में अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं. एक्टर ने पोस्ट में लिखा, "और जब वे कहते हैं कि 'मैं आपके काम का फैन हूं' तो आपको समझ नहीं आता कि कहां देखना है और क्या कहना है. शुक्रिया सर, मुझे शाबाशी देने के लिए."

रणदीप हुड्डा रंगरसिया, साहेब बीवी और गैंगस्टर, हाईवे, सरबजीत और सुल्तान जैसी फिल्मों में अपने रोल्स के लिए काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. वे अब इम्तियाज अली की फिल्म आजकल में नज़र आएंगे. सारा अली खान और कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement

इम्तियाज अली के साथ ये रणदीप हुड्डा की दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों फिल्म हाईवे में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की साल 2009 में आई फिल्म लव आजकल का सीक्वल है. गौरतलब है कि रणदीप ने साल 2001 में मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग के साथ अपने करियर की शुरूआत की थी.

Advertisement
Advertisement