scorecardresearch
 

रणदीप हुड्डा ने की जेल में चार्ल्स शोभराज से मुलाकात

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बीते रविवार को नेपाल जाकर तिहाड़ जेल ब्रेकर चार्ल्स शोभराज से मुलाकात की जिसकी जिंदगी की कहानी पर आधारित फिल्म 'मैं और चार्ल्स' बनी है.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा और चार्ल्स शोभराज
रणदीप हुड्डा और चार्ल्स शोभराज

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बीते रविवार को नेपाल जाकर तिहाड़ जेल ब्रेकर चार्ल्स शोभराज से मुलाकात की जिसकी जिंदगी की कहानी पर आधारित फिल्म 'मैं और चार्ल्स' बनी है.

Advertisement

चार्ल्स शोभराज इन दिनों नेपाल के काठमांडू जेल में बंद है और उससे मिल पाना काफी मुश्किल काम था लेकिन डायरेक्टर प्रवाल और अभिनेता रणदीप हुड्डा ने परमिशन के साथ चार्ल्स से मुलाकात की.

72 साल की उम्र के कैदी चार्ल्स शोभराज से मुलाकात के दौरान रणदीप और चार्ल्स के बीच 7 फीट की दूरी थी. रणदीप ने बताया, 'चार्ल्स से मिल पाना काफी मुश्किल काम था, यहां तक की जब हम काठमांडू एयरपोर्ट पर उतरे तब तक भी यह कंफर्म नहीं था कि हमारी मुलाकात हो पाएगी या नहीं, लेकिन हमारा मिलना हो पाया.'

रणदीप ने आगे कहा, 'चार्ल्स इस बात को जानकार बहुत खुश था कि मैं उसका किरदार निभाने की कोशिश कर रहा हूं. चार्ल्स ने मुझसे फिल्म को देखने की चाह भी जताई है और मैंने कहा की पूरी परमिशन के साथ हम फिल्म जरूर दिखाना चाहेंगे.'

Advertisement
Advertisement