आजकल सिंगल पैरेंटिंग का ट्रेंड चल पड़ा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन रहे हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय रणदीप हुड्डा भी सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे. लेकिन अपने पिता से इस बारे में बात करने के बाद उन्होंने ये प्लान त्याग दिया.
एक न्यूजपेपर से बातचीत में रणदीप हुड्डा ने कहा- ''मैंने सरोगेसी के जरिए पिता बनने के बारे में सोचा था. इस बारे में अपने माता-पिता से बात भी की थी. वे इस आइडिया के साथ थे. लेकिन पिता से बात करने के बाद मैंने इस फैसले को होल्ड पर रख दिया. मेरे पिता ने मुझसे कहा- बेटा बच्चों को मां की जरूरत होती है. तुम इसे कैसे मैनेज करोगे? क्या तुम ये चाहते हो कि तुम्हारा बच्चा मां से दूर रहे?''
तब मैंने कहा- ''नहीं. इसके बजाय मैं शादी और बच्चे होने के सही समय का इंतजार करूंगा. ताकि बच्चे को माता और पिता दोनों का प्यार मिल सके.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
रणदीप हुड्डा ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता अक्सर उन्हें शादी करने के लिए मनाते हैं. रणदीप ने कहा- ''मेरे पैरेंट्स हर समय मुझपर शादी का दबाव डालते हैं. मेरी मां मुझे लड़कियों की तस्वीरें दिखाती हैं. लेकिन मुझे लगता है इसमें अभी समय है.''
रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. मूवी में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं.