scorecardresearch
 

सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे रणदीप हुड्डा, इस वजह से बदला फैसला

क्या आप जानते हैं रणदीप हुड्डा भी सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे. लेकिन पिता से इस बारे में लंबी बातचीत के बाद उन्होंने ये प्लान होल्ड पर रख दिया. जानें एक्टर का फैसला बदलने के पीछे की वजह.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम)
रणदीप हुड्डा (इंस्टाग्राम)

Advertisement

आजकल सिंगल पैरेंटिंग का ट्रेंड चल पड़ा है. कई बॉलीवुड सेलेब्स सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बन रहे हैं. इस लिस्ट में करण जौहर, एकता कपूर, तुषार कपूर जैसे दिग्गज सितारे शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय रणदीप हुड्डा भी सरोगेसी के जरिए पिता बनना चाहते थे. लेकिन अपने पिता से इस बारे में बात करने के बाद उन्होंने ये प्लान त्याग दिया.

एक न्यूजपेपर से बातचीत में रणदीप हुड्डा ने कहा- ''मैंने सरोगेसी के जरिए पिता बनने के बारे में सोचा था. इस बारे में अपने माता-पिता से बात भी की थी. वे इस आइडिया के साथ थे. लेकिन पिता से बात करने के बाद मैंने इस फैसले को होल्ड पर रख दिया. मेरे पिता ने मुझसे कहा- बेटा बच्चों को मां की जरूरत होती है. तुम इसे कैसे मैनेज करोगे? क्या तुम ये चाहते हो कि तुम्हारा बच्चा मां से दूर रहे?''

Advertisement

तब मैंने कहा- ''नहीं. इसके बजाय मैं शादी और बच्चे होने के सही समय का इंतजार करूंगा. ताकि बच्चे को माता और पिता दोनों का प्यार मिल सके.''

View this post on Instagram

Wish you all a #happyholi #holi

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

View this post on Instagram

आप ना होते तो हम ना होते।। और अगर आप आप ना होते तो हम कुछ भी ना होते।। if you were not there we won’t be there and if you were not you we would be nothing .. to my guiding light, friend and inspiration to be a better person Dr Ranbir Singh Hooda #papa #बाबू #dad #happybirthday 10th March

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

View this post on Instagram

Finally qualified for the #nationals #nec on my #dreamgirl trotting parade and vet check tom morning .. after injury and lack of practice #grateful #wishmeluck the extravaganza starts at #mahalaxmiracecourse #mumbai @amateurridersclub on #monday 25th February till 3rd of March .. come enjoy the #sport morning and evening for the whole #week #showjumping #equestrian #horse #horsesofinsta #actor #actorlife #animal

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

Advertisement

रणदीप हुड्डा ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता अक्सर उन्हें शादी करने के लिए मनाते हैं. रणदीप ने कहा- ''मेरे पैरेंट्स हर समय मुझपर शादी का दबाव डालते हैं. मेरी मां मुझे लड़कियों की तस्वीरें दिखाती हैं. लेकिन मुझे लगता है इसमें अभी समय है.''

रणदीप हुड्डा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे. मूवी में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement