राजधानी दिल्ली में चल रहे फैशन के मेले में फिल्मी हस्तियों का शिरकत करना कोई नई बात नहीं है. कभी रैंप वॉक के बहाने तो कभी मेहमान बनकर फ्रंट रो में शो देखने तो कभी अपने डिजाइनर दोस्त के हौसला अफजाई के लिए, मायानगरी के सितारे दिल्ली की जमीं पर उतरते ही रहते हैं.
ऐसे ही एक एक्टर हैं रणदीप हुड्डा जो इंडिया कुट्योर वीक में अपने दोस्त, डिजाइनर वरुण बहल का शो देखने पहुंचे. अपने बिजी शेड्यूल से अपने डिजाइनर दोस्त के लिए थोड़ा सा वक्त निकाल कर रणदीप फ्रंट रो में वरुण को चियर करते नजर आए.
इतना ही नहीं, उन्हें जब भी कोई डिजाइन पसंद आया तो एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाते हुए ऑडियन्स के बीच उन्होंने ताली बजाकर चियर कर मॉडल्स और वरुण का हौसला अफजाई भी किया. वरुण ने बताया 'मैंने इंडियन रैंप पर इतना ट्रेडिशनल येट वेरी मॉडर्न कलेक्शन पहले कभी नहीं देखा'.
पढ़ें: बेहद खूबसूरत है रणदीप हुड्डा की ड्रीमगर्ल, क्या आपने देखी है तस्वीर
बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाले रणदीप हुड्डा अपने करियर के शुरुआती दिनों में मॉडलिंग किया करते थे. जाहिर है रणदीप को अपने मॉडलिंग के दिनों की याद तो जरूर आई होगी.
रणदीप ने बताया 'वरुण और मैं बहुत अर्से से दोस्त हैं, जब मैं मॉडलिंग करता था, तब वह दर्जी था और मेरे कपड़े सिला करता था'. अब रणदीप अपने मॉडलिंग के दिनों को दोबारा कब जीते हैं ये तो पता नहीं लेकिन एक के बाद फिल्मों में अपनी जानदार अदाकारी से दर्शकों को लुभा जरूर रहें हैं.