scorecardresearch
 

VIDEO: भागते हाथी पर चलाई गोली, गुस्साए रणदीप हुड्डा ने कही ये बात

रणदीप हुड्डा नेचर और जंगली जानवरों से काफी प्यार करते हैं और उन्हें चोट पहुंचती है तो रणदीप को भी काफी दुख पहुंचता है. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

Advertisement

रणदीप हुड्डा अपनी फिल्मों के साथ ही जानवरों के प्रति प्रेम को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनके पास कई घोड़े भी हैं जिनकी वे देखभाल करना पसंद करते हैं. वे जंगली जानवरों से काफी प्यार करते हैं और उन्हें चोट पहुंचती है तो रणदीप को भी काफी दुख पहुंचता है. ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सामने से भागते हुए हाथी पर गोली चलाता है और ये हाथी इसके बाद धीमा हो जाता है. वही इस पूरी घटना की एक शख्स वीडियो बना रहा है. रणदीप ने इस वीडियो को पोस्ट किया और लिखा- आखिर ये कैसे हो सकता है? क्या वाकई लोग फन के लिए ऐसा कर रहे हैं? कर्नाटक फॉरेस्ट डिपार्टमेंट, प्लीज आप इस मामले को देखिए. इस घटना के जो भी दोषी है, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

Advertisement

रणदीप के इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई सेलेब्स ने भी प्रतिक्रिया दी. वही एक कमेंट के मुताबिक, बांदीपुर के फील्ड डायरेक्टर टी बालाचंद्र का कहना है कि दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. ये घटना 7 मार्च 2020 की है. रहीम ने इस हाथी पर गोली चलाई थी और उसे निष्कासित कर दिया गया है. उमेश जिसने इस घटना की वीडियो बनाई, उस पर भी इंटरनल इंक्वारी चल रही है. गोली बैरीकेड को लगी है और हाथी को नहीं लगी है.

सलमान के साथ काम कर रहे हैं रणदीप हुड्डा

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे सलमान खान के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के क्लाइमेक्स को सलमान खान और रणदीप हुड्डा पर फिल्माया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में क्रोमा तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इससे पहले बड़े बजट के फिल्मकार इस्तेमाल करते आए हैं. हाल ही में फिल्म बाहुबली और उसके सीक्वल में इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि इस फिल्म में सलमान और रणदीप के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. इस फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement