scorecardresearch
 

रणदीप ने बिताए जेल में दिन, पहनी ढाई किलो की हथकड़ी

रणदीप हुड्डा जल्द ही फिल्म 'सरबजीत' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के रणदीप ने खुद पर बहुत जुल्म ढाए हैं.

Advertisement
X
फिल्म 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा
फिल्म 'सरबजीत' में रणदीप हुड्डा

Advertisement

अभिनेता रणदीप हुड्डा को उमंग कुमार की आगामी रिलीज फिल्म 'सरबजीत' में मुख्य किरदार में देखा जाएगा. इसमें पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय किसान सरबजीत की भूमिका निभाने के लिए दोनों हाथों पर ढाई-ढाई किलो की हथकड़ियां भी पहननी पड़ी

'सरबजीत' सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है, जो पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोष सिद्ध होने के बाद जेल में बंद थे.

इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को सरबजीत की बहन दलबीर कौर की भूमिका में देखा जाएगा और ऋचा चड्ढा उनकी पत्नी का किरदार निभाती नजर आएंगी.

उमंग कुमार ने बयान में कहा, 'इस किरदार के लिए रणदीप ने अपार समर्पण दिखाया है और कड़ी मेहनत की है. वह अपने अभिनय के लिए ही जाने जाते हैं, लेकिन मेरा मानना है कि इस फिल्म के लिए अभिनेता ने जी-जान लगाकर काम किया है. फिल्म की रिलीज के बाद इस किरदार के लिए की गई उनकी मेहनत सभी को नजर आएगी.'

Advertisement
Advertisement