जानी मानी इंडो कैनेडियप फिल्म डायरेक्टर दीपा मेहता की फिल्म 'बीबा बॉयज' में रणदीप हुड्डा अहम रोल अदा कर रहे हैं. इंडो कैनेडियन वॉर पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर भी हाल ही में रिलीज हो गया है.
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म 'बीबा ब्यॉयज' के प्रीमियर को लेकर एक्टर
रणदीप हुड्डा इतने उत्साहित हैं कि वह सोशल मीडिया पर इसे साझा करने से खुद को रोक नहीं पाए. रणदीप ने उत्साह में ट्विटर पर शहर में अपने
अपार्टमेंट की खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं.
Apartment with a view..
#TorontoDiaries #BeebaBoys #TIFF pic.twitter.com/1jG5S1a9zr
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 10, 2015
मीरा नायर द्वारा निर्देशित 'बीबा ब्यॉयज' क्राइम थ्रिलर है जो सच्ची घटना पर आधारित है. रणदीप फिल्म में जीत जौहर का किरदार निभा रहे हैं. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत गुरुवार को हुई है जो 20 सितंबर तक चलेगी.
Spotted the first #BeebaBoys poster on the
highway.. #TorontoDiaries #TIFF pic.twitter.com/3JDd3n3aG4
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) September 10, 2015
देखें फिल्म 'बीबा बॉयज' का ट्रेलर:
इनपुट: IANS