scorecardresearch
 

बोले रणदीप हुड्डा, 'सुपरमैन, बैटमैन से पहले एक ही सुपरहीरो थे बजरंग बली'

एक मजेदार अपडेट एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी शेयर किया जिसमें वे बजरंग बली के आगे हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

Advertisement

एवेंजर्स एंडगेम का जादू दर्शकों के सर चढ़ कर बोल रहा है. भारत में भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने देश में महज दो दिनों में 100 करोड़ का कारोबार कर लिया था. पहले वीकेंड में फिल्म ने 157 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. एंडगेम भारत में तीन दिन के अंदर हिंदी या अंग्रेजी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है और माना जा रहा है कि ये फिल्म दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म अवतार का रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ देगी.   

एवेंजर्स को लेकर सोश मीडिया में भी काफी हलचल है और टीवी स्टार्स से लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्वीट्स, तस्वीरों या स्टेटस के जरिए एवेंजर्स से जुड़ी अपडेट्स को शेयर किया है. एक ऐसा ही मजेदार अपडेट एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी शेयर किया जिसमें वे बजरंग बली के आगे हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. रणदीप हुड्डा ने भी अपने अलग ही अंदाज़ में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा - सुपरमैन, बैटमैन, एंटमैन और एक्वामैन से पहले तक एक ही सुपरहीरो थे, एक ही हैं और एक ही रहेंगे और वो हैं हनुमान जी.

Advertisement

View this post on Instagram

Jai Bajrang Bali 🙏👊🏽💪🏽 #sarbjit there is #superman #batman #antman #aquaman but before all there was, is and always will be #hanuman ji 🙏 😜#avengersendgame #marvel #russobrothers @thesamhargrave @therussobrothers @chrishemsworth @marvelstudios #hanumanjayanti

A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा फिल्ममेकर इम्तियाज अली की फिल्म लव आजकल 2 में एक खास रोल में नज़र आएंगे. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान लीड कैरेक्टर्स में होंगे. इससे पहले रणदीण ने इम्तियाज अली के साथ फिल्म हाइवे में भी काम किया था. इस त्रासदी भरी प्रेम कहानी में रणदीप हुड्डा के अपोजिट आलिया भट्ट नज़र आईं थी. ये फिल्म अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement