बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने गुड़गांव का नाम बदलने पर नाखुशी जताते हुए कहा है कि नया नाम गुरुग्राम हरियाणा की संस्कृति, इतिहास और भाषा के लिए झटका है. गुड़गांव का नाम बदलने का फैसला प्रदेश की पहली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने लिया है.
हरियाणा के रोहतक शहर के रहने वाले रणदीप ने पूछा है कि आखिर नाम क्यों बदला गया? उन्होंने ट्वीट किया, 'गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम करना हरियाणा की संस्कृति, इतिहास और बोली के लिए झटका है. ग्राम हमारा शब्द नहीं है, फिर क्यों गुड़गांव का नाम बदला गया?' फिल्म 'हाइवे' में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले 39 साल के एक्टर रणदीप हुड्डा ने कहा कि नाम बदल कर 'गुरुगांव' रखा जा सकता है.
गुड़गाँव को गुरूगृाम करना हरियाणा की संस्कृति, बोली,इतिहास पर वार है। ग्राम हमारा शब्द ही नहीं है। ये क्यों किया गया है? #GurgaonNameChange
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 13, 2016
मेरा मतलब है कि हरियाणा की खड़ी बोली में गॉव या गाम कहा जाता है। gurgaon Ko gurugaon भी कर सकते थे। #GurgaonNameChange
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 13, 2016
उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है कि हरियाणवी बोली में 'गांव' और 'गाम' शब्द हैं. वे इसे बदलकर गुरुगांव कर सकते थे.'