आज बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्मदिन (20 अगस्त) है. बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक रणदीप हुड्डा ने कम समय में ही इंडस्ट्री में जगह बना ली. 'मानसून वेडिंग,' 'जिस्म 2,' 'रंग रसिया,' 'जन्नत 2,' 'हाईवे' जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके रणदीप जल्द ही फिल्म 'दो लफ्जों की कहानी' में दिखने वाले हैं. आइए आज रणदीप के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन बारे में 10 मजेदार बातें.
1. रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक जिले में हुआ था.
2. रणदीप के पिता एक सर्जन हैं और मां आशा हुड्डा राजनीति में सक्रिय हैं.
3. रणदीप ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई के लिए विदेश चले गए. कहा जाता है स्कूल के वक्त रणदीप काफी तुनकमिजाज हुआ करते थे जिससे दूसरे बच्चे उन्हें 'रणदीप डॉन हुड्डा' के नाम से बुलाते थे.
4. रणदीप ने मार्केटिंग एंड ह्यूमन रिसोर्स में बैचलर डिग्री ली है. उसके बाद मुंबई आकर मॉडलिंग शुरू की और एक्टिंग के क्षेत्र में आये.
5. मेलबर्न में पढ़ाई के दौरान रणदीप चायनीज रेस्तरां में काम करते थे, उन्होंने कार वाश के साथ-साथ टैक्सी चलाने का काम भी वहां किया था.
6. रणदीप की बहन वर्ल्ड फेमस सर्जन डॉक्टर अंजलि हुड्डा हैं और भाई संदीप हूडा सिंगापुर में एक इंजीनियर हैं.
7. रणदीप को अपनी पहली फिल्म 'मानसून वेडिंग' उनके ऑस्ट्रेलियन बातचीत, गुड लुक और एक्टिंग के दम पर मिली थी. उस फिल्म में रणदीप ने एक एनआरआई की भूमिका निभाई थी.
8. 'मानसून वेडिंग' के बाद रणदीप को चार साल के बड़े इन्तजार के बाद रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'D' मिली, जिसके बाद रणदीप का नाम काफी फेमस हो गया.
9. माना जाता है रणदीप और पूर्व मिस यूनिवर्स 'सुष्मिता सेन' लगभग 2 साल तक रिलेशन में थे और ब्रेक अप के बाद रणदीप का नाम कई और एक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा जाता था लेकिन इस विषय पर रणदीप हमेशा से ही चुप रहे हैं.
10. रणदीप ऐसे बॉलीवुड एक्टर हैं जो निरंतर घुड़सवारी , पोलो और शो जंपिंग जैसे खेलों में भाग लेते रहते हैं.