scorecardresearch
 

रणदीप हुड्डा ने की आलिया की तारीफ, भड़क गई कंगना रनौत की बहन रंगोली

रणदीप हुड्डा ने जब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की तारीफ की और बिना नाम लिए कंगना रनौत को लताड़ा तो मामला तूल पकड़ गया.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म हाईवे की अपनी को-स्टार आलिया भट्ट की तारीफ की थी. इसी ट्वीट में उन्होंने बिना नाम लिए कंगना रनौत को काम चलाऊ एक्ट्रेस कहा और पीड़िता बताया. रणदीप के इस ट्वीट पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने करारा जवाब दिया और बात इतनी बढ़ गई कि मामला आलिया की मां सोनी राजदान तक पहुंच गया.

दरअसल रणदीप ने अपने ट्वीट में लिखा, "सबसे प्यारी आलिया, मैं बहुत खुश हूं कि तुम किसी भी कामचलाऊ और लगातार विक्टिम बन रही एक्ट्रेस के विचारों से खुद को और अपने काम को प्रभावित नहीं होने दे रही हो. बहुत खुश हूं खुद को बेहतर बनाने के तुम्हारे लगातार प्रयासों के लिए. आलिया ने कुछ ही देर बाद रणदीप के ट्वीट पर कुछ इमोजी बनाकर जवाब दे दिया लेकिन इससे कंगना की बहन रंगोली भड़क गईं.

Advertisement

रंगोली ने ट्वीट कर रणदीप को जवाब दिया, "आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत तो नहीं तो तुझको आगे किया, मैं जानती हूं कि फिल्म उंगली की शूटिंग के दौरान तूने क्या किया था. कितना हरास किया तूने कंगना को और कितना बड़ा चाटुकार है तू करण जौहर का. मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ. कम से कम आलिया जैसे लोग कामयाब हैं अपनी चमचागिरी के चलते. भाई तू तो परमानेंट फेल्योर है."

इतना ही नहीं रंगोली ने आलिया भट्ट के साथ-साथ उनकी मां को भी निशाना बनाया, रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये गैर भारतीय जो इस धरती से दूर रह रहे हैं, यहां के लोगों को और संसाधनों को इस्तेमाल करके उन्हें ही गालियां दे रहे हैं. असहिष्णुता के बारे में झूठ बोल रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं, इस बारे में सोचने की जरूरत है कि उनका एजेंडा क्या है."

सोनी राजदान अपना ओपिनियन बहुत बोल्ड अंदाज में सामने रखने के लिए जानी जाती हैं. चाहे सोशल मीडिया हो या टीवी इंटरव्यू वह अपनी बात बहुत प्रभावी ढंग से सामने रखती हैं. रंगोली के ट्वीट के बाद कई और लोगों ने भी जब सोनी पर ऐसे ट्वीट किए तो उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सोनी ने लिखा, "मैं दरअसल (ब्रिटिश) हूं. मेरे पिता भारतीय हैं. भारत में तब से रही हूं जब मैं महज 3 महीने की थी. यहां टैक्स भरा है."

सोनी ने लिखा, "मेरे पास एक अप्रवासी भारतीय का कार्ड है. यदि मेरी कमाई इस देश का भला करने के लिए इस्तेमाल हो रही है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है."

Advertisement
Advertisement