बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने हाल ही में ट्विटर पर फिल्म हाईवे की अपनी को-स्टार आलिया भट्ट की तारीफ की थी. इसी ट्वीट में उन्होंने बिना नाम लिए कंगना रनौत को काम चलाऊ एक्ट्रेस कहा और पीड़िता बताया. रणदीप के इस ट्वीट पर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने करारा जवाब दिया और बात इतनी बढ़ गई कि मामला आलिया की मां सोनी राजदान तक पहुंच गया.
दरअसल रणदीप ने अपने ट्वीट में लिखा, "सबसे प्यारी आलिया, मैं बहुत खुश हूं कि तुम किसी भी कामचलाऊ और लगातार विक्टिम बन रही एक्ट्रेस के विचारों से खुद को और अपने काम को प्रभावित नहीं होने दे रही हो. बहुत खुश हूं खुद को बेहतर बनाने के तुम्हारे लगातार प्रयासों के लिए. आलिया ने कुछ ही देर बाद रणदीप के ट्वीट पर कुछ इमोजी बनाकर जवाब दे दिया लेकिन इससे कंगना की बहन रंगोली भड़क गईं.
Dearest @aliaa08 I’m so glad you are not letting the opinions of very occasional actors and chronic victims affect you and your work .. kudos to you for your continued efforts to outdo yourself 🤗
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) April 16, 2019
रंगोली ने ट्वीट कर रणदीप को जवाब दिया, "आलिया बेबी को बचाने को नेपोटिज्म गैंग की खुद की हिम्मत तो नहीं तो तुझको आगे किया, मैं जानती हूं कि फिल्म उंगली की शूटिंग के दौरान तूने क्या किया था. कितना हरास किया तूने कंगना को और कितना बड़ा चाटुकार है तू करण जौहर का. मगर फिर भी तेरा कुछ नहीं हुआ. कम से कम आलिया जैसे लोग कामयाब हैं अपनी चमचागिरी के चलते. भाई तू तो परमानेंट फेल्योर है."
Alia baby ko bachane ko nepotism gang ki khud ki himmat nahin toh tujhko aage kiya, I know during film Ungli what u did, kitna harass kiya tune Kangana ko aur kitna bada chatukar hai tu Karan Johar ka....(contd) @RandeepHooda
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 16, 2019
(Contd).....magar phir bhi tera kuch nahin hua, at least people like Alia are successful because of chamchagiri, bhai tu to permanent failure hai 🙏 @RandeepHooda
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 16, 2019
इतना ही नहीं रंगोली ने आलिया भट्ट के साथ-साथ उनकी मां को भी निशाना बनाया, रंगोली ने अपने ट्वीट में लिखा, "ये गैर भारतीय जो इस धरती से दूर रह रहे हैं, यहां के लोगों को और संसाधनों को इस्तेमाल करके उन्हें ही गालियां दे रहे हैं. असहिष्णुता के बारे में झूठ बोल रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं, इस बारे में सोचने की जरूरत है कि उनका एजेंडा क्या है."
सोनी राजदान अपना ओपिनियन बहुत बोल्ड अंदाज में सामने रखने के लिए जानी जाती हैं. चाहे सोशल मीडिया हो या टीवी इंटरव्यू वह अपनी बात बहुत प्रभावी ढंग से सामने रखती हैं. रंगोली के ट्वीट के बाद कई और लोगों ने भी जब सोनी पर ऐसे ट्वीट किए तो उन्होंने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सोनी ने लिखा, "मैं दरअसल (ब्रिटिश) हूं. मेरे पिता भारतीय हैं. भारत में तब से रही हूं जब मैं महज 3 महीने की थी. यहां टैक्स भरा है."I do actually. My father is Indian. Lived in India since I was 3 months old. Pay taxes. Hold an Overseas Citizen of India card. If my hard earned income is good enough to be used to better this nation then I have a right to voice my opinions too. #VoteOutHate https://t.co/pizCzuTJEQ
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) April 16, 2019
सोनी ने लिखा, "मेरे पास एक अप्रवासी भारतीय का कार्ड है. यदि मेरी कमाई इस देश का भला करने के लिए इस्तेमाल हो रही है तो मुझे लगता है कि मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है."