scorecardresearch
 

अब सब कुछ बताएंगे रणदीप हुड्डा

एक्टर्स हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करने से कतराते आए हैं और कुछ समय तक रणदीप हुड्डा का नाम भी उन्हीं में से एक के तौर पर लिया जाता रहा है. अब उन्होंने वादा किया है कि वे अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करने से कतराएंगे नहीं.

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड एक्टर्स हमेशा से अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करने से कतराते आए हैं और कुछ समय तक रणदीप हुड्डा का नाम भी उन्हीं में से एक के तौर पर लिया जाता रहा है. लेकिन हाल ही में रणदीप ने अपनी आगामी फिल्म ‘जॉन डे’ की प्रेस मीट के दौरान अपने इस उसूल को तोड़ दिया है. सिर्फ यही नहीं रणदीप ने वादा किया है कि अब से वह अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करने से कतराएंगे नहीं.

Advertisement

जाहिर सी बात है रणदीप के इस स्टेटमेंट से लाखों लोगों के दिमाग में यह बात आई होगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि रणदीप ने यह फैसला कर लिया. दरअसल हुआ यूं कि अपनी फिल्म ‘जॉन डे’ की प्रेस मीट के दौरान मीडिया ने उनसे उनकी पर्सनल लाइफ समेत अदिती राव हैदरी के बारे में पूछ लिया जिनसे उनके रोमांस के चर्चे हैं. बस फिर क्या था इस पर रणदीप ने आव देखा ना ताव और बरसते हुए कहा कि आखिर क्यों वह अपनी पर्सनल लाइफ किसी से डिस्कस करें?

लेकिन जब रणदीप को उनके स्टार स्टेटस और दर्शकों की उनके बारे में जानने की इच्छा का वास्ता दिया गया तो वह मोम की तरह पिघल गए. और तो और उस मीडियाकर्मी से ‘एक्सक्ल्यूज़िव इंटरव्यू’ का वादा कर बैठे. यह हुई न बात रणदीप. छुपाई तो वह बातें जाई जाती हैं जो बोलने लायक न हो लेकिन जब बहुत कुछ हो बताने को तो छुपाना क्यों? है ना.

Advertisement
Advertisement