scorecardresearch
 

इस साल कपूर खानदान नहीं मनाएगा गणेशोत्सव, रणधीर कपूर ने बताई वजह

कपूर खानदान द्वारा गणेशोत्सव मनाने की परम्परा को खत्म करने का फैसला लिया गया है. रणधीर कपूर ने ये दुखद खबर साझा की है.

Advertisement
X
ऋषि कपूर संग रणधीर कपूर
ऋषि कपूर संग रणधीर कपूर

Advertisement

बॉलीवुड का कपूर खानदान हमेशा से एकता और भाईचारे की मिशाल बनता आया है. राज कपूर के लिए आरके स्टूडियो हमेशा से उत्सव मनाने का स्थान रहा है. चाहे होली हो या फिर गणेश उत्सव, राज कपूर बड़े हर्षोल्लास के साथ ये त्योहार मनाते आए थे. राज के निधन के बाद उनके बेटों ने ये कमान संभाली. पिछले सात दशकों से कपूर खानदान गणेशोत्सव मनाता आया है. मगर अब कपूर खानदान द्वारा इस परम्परा को खत्म करने का फैसला लिया गया है. रणधीर कपूर ने ये दुखद खबर प्रशंसकों से साझा की है.

एक पब्लिकेशन से बातचीत के दौरान रणधीर कपूर ने बताया, ''साल 2018 का गणेशोत्सव हमारा आखिरी सेलिब्रेशन रहा. अब आरके स्टूडियो ही नहीं रहा तो कहां करेंगे. पिता राज कपूर ने 70 साल पहले बप्पा के प्रति गहरी आस्था और प्यार की भावना के साथ इस परंपरा की शुरुआत की थी, मगर अब हमारे पास कोई जगह नहीं है जहां हम ये उत्सव आयोजित कर पाएं. हम सभी बप्पा को बहुत प्यार करते हैं और उनपर आश्रित हैं. मुझे ऐसा लगता है कि हम इस ट्रेडिशन के साथ आगे नहीं बढ़ सकते.

Advertisement

बता दें कि आरके स्टूडियो का निर्माण साल 1948 में राज कपूर ने चेंबर में किया था. यहां पर जो पहली फिल्म शूट हुई थी उसका नाम आग था. फिल्म में राज कपूर और नर्गिस लीड रोल में थे. साथ ही ये फिल्म आरके बैनर के तले बनी पहली फिल्म थी. साल 2017 में आरके स्टूडियो में भीषण आग लगी. इसके बाद से स्टूडियो की देखरेख में काफी खर्चा होने लगा. अंत में कपूर परिवार ने इसे बेचने का फैसला लिया. करीब 6 महीने पहले इसे गोदरेज प्रॉपर्टीज को बेच दिया गया. इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले आखिरी फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम आ अब लौट चले था. इस मूवी में अक्षय खन्ना, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजेश खन्ना लीड रोल में थे. फिल्म का निर्देशन ऋषि कपूर ने किया था.

Advertisement
Advertisement