scorecardresearch
 

जल्द भारत लौटने वाले हैं ऋषि कपूर, भाई रणधीर कपूर ने दिया हेल्थ अपडेट

फिल्ममेकर राहुल रवैल ने खुलासा किया कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर कैंसर फ्री हो गए हैं. अब रणधीर कपूर का कहना है कि ऋषि इलाज खत्म कर कुछ महीनों में भारत लौटेंगे.

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

हाल ही में फिल्ममेकर राहुल रवैल ने खुलासा किया कि बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर कैंसर फ्री हो गए हैं. मालूम हो कि ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर से न्यूयॉर्क में मेडिकल ट्रीटमेंट ले रहे हैं. उनके कैंसर फ्री होने के बाद कहा जाने लगा कि जल्द ही ऋषि कपूर भारत लौट आएंगे. इस बीच उनके भाई रणधीर कपूर का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि ऋषि कुछ महीनों में भारत लौटेंगे.

एक इंटरव्यू में रणधीर कपूर ने कहा, "ऋषि पहले से काफी बेहतर हैं. उन्हें अपना इलाज खत्म करना होगा और अगले कुछ महीनों में वह भारत वापस आ जाएंगे." बता दें, मेडिकल ट्रीटमेंट कराने की जानकारी फैंस को खुद ऋषि कपूर ने दी थी. लेकिन उन्हें क्या हुआ है इस बारे में ना ही ऋषि कपूर ने कुछ कहा है, ना ही उनके परिवार की तरफ से कोई जानकारी सामने आई है.

Advertisement

View this post on Instagram

That amazing feeling in your lows when there is Positivity 💃🏻Happiness 😁Love 🥰 and that Wink 😜!!!!

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

इससे पहले जब मीडिया रिपोर्ट्स में ऋषि कपूर को कैंसर होने की बात सामने आई थी, तब रणधीर कपूर ने इन खबरों को सिरे के खारिज कर दिया था. लेकिन अब राहुल रवैल के फेसबुक पोस्ट के बाद साफ है कि ऋषि कपूर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ही जूझ रहे थे. मगर अब वे ठीक है और बीमारी से रिकवर हो रहे हैं.

जबसे ऋषि कपूर न्यूयॉर्क गए हैं उनकी पत्नी नीतू कपूर पति के साथ डटकर खड़ी हैं. रणबीर कपूर भी पिता से मिलने अक्सर न्यूयॉर्क जाते रहते हैं. ऋषि कपूर ट्विटर पर एक्टिव हैं. नीतू कपूर भी पति ऋषि संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. चर्चा तो ये भी है कि भारत आकर ऋषि कपूर बेटे रणबीर की आलिया संग शादी कराना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement