राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'रंग दे बसंती' को गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. यह फिल्म अभी भी लोगों के दिमाग पर छाई हुई है. फिल्म में आमिर खान लीड रोल में थे. उनके साथ कई अन्य अभिनेता भी इस फिल्म में नजर आए थे. इसमें शरमन जोशी का नाम भी शामिल है.
ऋतिक रोशन के गाने घुंघरू पर मां पिंकी रोशन का धमाकेदार डांस, VIDEO
अब शरमन जोशी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के सफर को लेकर अपनी भावनाओं को साझा किया है. अभिनेता ने फिल्म की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके बगल में आमिर खान, कुणाल कपूर, सिद्धार्थ और अतुल कुलकर्णी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में फिल्म का एक डायलॉग भी लिखा है, 'कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता है, उसे परफेक्ट बनाना पड़ता है.'
View this post on Instagram
फिल्म रंग दे बसंती की कहानी बहुत अलग थी. फिल्म स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और राजगुरु के फ्लैशबैक पर आधारित थी. फिल्म की कहानी ने युवाओं को काफी प्रेरित किया था. 'रंग दे बसंती' में सोहा अली खान, आर. माधवन, वहीदा रहमान, किरण खेर और अनुपम खेर भी थे.
Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?
फिल्म में अतुल ने लक्ष्मण पांडे का रोल प्ले किया था. इस किरदार की सबसे खास बात ये है कि देश के प्रति प्रेम की भावना को जुनून की हद तक ले जाने वाले शख्स लक्ष्मण के रोल को जिस अंदाज से अतुल ने प्ले किया ऐसा लगा मानो उन्होंने अपनी व्यक्तिगत पहचान ही खो दी हो.