एक सौ दस साल पुरानी है रंग रसिया: रणदीप हुड्डा
लगभग पांच साल बाद रिलीज होने जा रही फिल्म ‘रंग रसिया’ को लेकर इन दिनों जो खबर सुर्खियां बनी हैं वह है ‘रंग रसिया’ बनें रणदीप हुड्डा की परफॉर्मंस.
X
- नई दिल्ली,
- 10 अक्टूबर 2014,
- (अपडेटेड 10 अक्टूबर 2014, 5:09 PM IST)
लगभग पांच साल बाद रिलीज होने जा रही फिल्म ‘रंग रसिया’ को लेकर इन दिनों जो खबर सुर्खियाें में बनी हैं वह है ‘रंग रसिया’ बनें रणदीप हुड्डा की परफॉर्मंस.
रणदीप की पॉपुलेरिटी और रंग रसिया
जब इस सिलसिले में रणदीप से बात की गई तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'काश ऐसा हो कि मेरी पॉपुलेरिटी का फायदा हमारी फिल्म रंग रसिया को मिले. रही बात पांच साल के लंबे अंतराल की तो इसकी पहली वजह है इसका विवादित विषय. विवादित विषय होने की वजह से यह फिल्म सेंसरशिप के पचड़े में पड़ गई थी. इसके अलावा यह फिल्म हिंदी तथा इंग्लिश के साथ चार पांच भाषाओं में डब कर रिलीज की जानी थी. लेकिन कुछ परेशानियों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. लेकिन अब जयंतिभाई ने आकर हमारी सारी परेशानियां हल कर दी हैं. यह श्रेय पूरी तरह से उनको ही जाता है कि 7 नवंबर को उनके कारण यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. यकीन कीजिए पांच साल बाद आज भी यह फिल्म उतनी ही खूबसूरत है जितनी पहले थी. इसकी एक वजह यह भी है कि पहले ही यह फिल्म एक सौ दस साल पुरानी कहानी पर बेस्ड है. जिसके चलते अगर फिल्म पांच साल बाद भी रिलीज हो रही है तो इससे कोई फर्क पड़ता.
'रंग रसिया' में रंगों से उपजे राग की झलक
केरल के राजा, हरियाणा के रणदीप
यह पूछने पर कि यह रोल आपको कैसे मिला, रणदीप बताते हैं, 'मैं खुद राजा रवि वर्मा की बनाई तस्वीरें बचपन से देखता आया हूं तो जब केतन ने मुझे इस फिल्म के बारे में बताया तो मैं काफी उत्साहित हो गया लेकिन जब केतन ने बताया कि राजा रवि वर्मा केरल के थे तो मैं सोच में पड़ गया. मैंने केतन से कहा भी कि वह केरल के और मैं हरियाणा का सो कैसे होगा? तब केतन ने मुझे कहा कि क्योंकि हमारे पास राजा रवि वर्मा का कोई ऑडियो विजुअल्स नहीं है सो हमें उनसे प्रेरित होकर एक ऐसी फिल्म बनानी हैं जिसे अगर खुद राजा रवि वर्मा देखते तो वह खुद कहते वाह.'
नंदना सेन के इंटीमेट सीन वाली फिल्म 'रंग रसिया' का ट्रेलर रिलीज