फिल्म रंगीला राजा का गाना ढोली ढोल बजा एजेंडा आज तक 2018 में लॉन्च हुआ. इस मौके पर फिल्म की एक्ट्रेस मिशिका और निर्माता पहलाज निहलानी भी मौजूद रहे. CBFC के पूर्व चेयरमैन पहलाज की यह 25वीं फिल्म है. फिल्म में गोविंदा डबल रोल प्ले करते नजर आएंगे.
फिल्म का ट्रेलर 17 अक्टूबर को रिलीज किया गया था. फिल्म दिवाली पर रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन्स पर आपत्ति जता दी और इसके 20 सीन्स पर कट लगाने की बात कही. मामला कोर्ट तक गया और निहलानी की जीत हुई. अब इस फिल्म में महज 2 कट लगेंगे, और ये अगले 11 जनवरी को रिलीज होगी.
एजेंडा आज तक के सेशन गोविंदा आला रे में श्वेता सिंह से बातचीत के दौरान गोविंदा ने कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि फिलहाल उन पर कोई बायोपिक बने. ऐसा इसलिए क्योंकि अब वह एक बार फिर से शुरुआत कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि यह फिल्म उनके पुनर्जीवन का कारण बनेगी.
गोविंदा ने माना कि राजनीति में उतरना शायद उनके लिए थोड़ा गलत फैसला रहा. राजनीति आसान काम नहीं है लेकिन इंसान आसान काम करने के लिए थोड़े ही होता है. बातचीत के दौरान गोविंदा ने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी.