scorecardresearch
 

Rangeela Raja Trailer: 25 साल बाद पर्दे पर लौट रही पहलाज-गोविंदा की जोड़ी

गोविंदा और पहलाज निहलानी की जोड़ी लंबे वक्त बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर रही है. फिल्म का ट्रेलर वीडियो रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
फिल्म रंगीला राजा का पोस्टर
फिल्म रंगीला राजा का पोस्टर

Advertisement

90 के दशक की हिट जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर वापस आ रही है. गोविंदा और पहलाज निहलानी साथ मिलकर इल्जाम, आंखें, शोला और शबनम जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं. अब वे फिल्म 'रंगीला राजा' के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म की कहानी राजा और योगी नाम के दो भाइयों के बारे में है. दोनों ही किरदार गोविंदा ने निभाए हैं और कॉमेडी की नाकाम कोशिश की है.

फिल्म में राजा का किरदार एक ऐसे शख्स का है जो शादीशुदा है और बावजूद इसके वह काफी रंगीला मिजाज है. उसे लड़कियों का साथ पसंद है और वह गलत चीजों में लिप्त रहता है. वहीं उनका भाई योगी उसे लगातार रोकने और समझाने की कोशिश करता नजर आता है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी पुराने जमाने की याद दिलाती है और ट्रेलर बहुत प्रभावी नहीं है.

Advertisement

गाने नए पुराने नाम के यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को अपलोड किया गया है और एक दिन के भीतर इसे 6 लाख 56 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. ट्रेलर पर 1 दिन के भीतर 11 हजार लाइक्स हैं. कहानी राजस्थान के बैकग्राउंड में बुनी गई है और इस फिल्म को इसी साल 16 नवंबर को रिलीज किया जाएगा. फिल्म को मिले रिस्पॉन्स से लगता नहीं है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा पाएगी.

हाल में रिलीज हुई गोविंदा स्टारर फिल्म 'फ्राई डे' भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास खेल नहीं दिखा पाई थी.

Advertisement
Advertisement