कंगना रनौत और रितिक रोशन का विवाद लगभग दो साल पहले सुर्खियों में आया था. उसके बाद कंगना ने खुलकर रितिक पर कई इल्जाम लगाए लेकिन रितिक ने चुप रहना ही बेहतर समझा था.
करीब दो साल बाद इस मामले पर अब रितिक खुलकर सामने आए हैं. उन्होंने गुरुवार को फेसबुक पर 766 शब्दों का लेटर शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. ट्विटर पर भी लेटर का 3 पेज का स्क्रीन शॉट शेयर किया है.
कंगना से अफेयर-विवाद: 2 साल बाद रितिक ने 766 शब्दों में बताया पूरा माजरा
इन सबके बाद कंगनी की बहन रंगोली कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने भी एक के बाद एक ट्वीट्स कर रितिक से कई सवाल किए.
दरअसल रितिक ने लेटर में लिखा है कि मैंने आपना लैपटॉप और फोन साइबर सेल को दे दिया है, जबकि दूसरी पार्टी ने देने से मना कर दिया है. इस पर रंगोली ने रितिक के एक मेल का स्क्रीन शॉट शेयर कर लिखा है कि रितिक बातचीत के लिए आई पैड का इस्तेमाल करते थे ना कि लैपटॉप का.
Postin d mail frm Hrithik 2Kangna here nt fr petty gosip bt 2 shw dat he usd I pad fr comunicatin wid hr Nt d laptop pic.twitter.com/hl9vZB8MKm
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
रितिक ने अपने लेटर में यह भी लिखा है कि कंगना ने जो उनके साथ तस्वीर पब्लिक की है, वो फोटोशॉप्ड है. रंगोली ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है- अगर आप इस तस्वीर की बात कर रहे हैं, तो हमें यह नहीं पता कि यह किसने रिलीज किया, लेकिन फोटोशॉप से आपका क्या मतलब है?
In your statement you said Kangana released a photo shopped picture. @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
If u are talking about this picture we don't know who released it but what do you mean by photoshop? @iHrithik pic.twitter.com/KJT7GYRIhm
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
क्या यह आप नहीं है, जिसने कंगना की कमर को जकड़ रखा है और उसकी गर्दन सूंघ रहा है. कौन दिलचस्पी नहीं ले रहा है?
Is dat not u, who has grabbed Kangana's waist like a creep and smelling her neck, who seems disinterested? @iHrithik pic.twitter.com/I7YrLrEg6C
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
एक और ट्वीट में रंगोली ने लिखा- तो क्या हुआ अगर आपकी एक्स वाइफ वहां थी. मुझे नहीं पता लेकिन हम सबने आपके दोस्त संग उनके अफयेर के बारे में पढ़ा है. प्लीज साबित करिए कि यह फोटोशॉप्ड है.
So what if ur ex wife ws dere, I don't knw bt we all read rumours about hr affair with your friend. Pls prove dis is photoshopped @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
क्या आपकी पत्नी आपको अफेयर्स करने से रोक पाई थी. आप क्यों हमेशा उनके पीछे छुपते हो?
Could your wife stop you from having multiple affairs under her nose? Why you always hide behind her? @iHrithik
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 5, 2017
फोटो कहां ली गई थी:
रितिक जिस तस्वीर को फोटोशॉप्ड कह रहे हैं, खबरों के मुताबिक वो तस्वीर 4 दिसंबर 2010 को अर्जुन रामपाल के घर हुई पार्टी में ली गई थी. पार्टी में रितिक, सुजैन और अपने बच्चों के साथ पहुंची थी.
रितिक-कंगना विवाद में नया मोड़: रणबीर कपूर ने 'रिलेशनशिप' के लिए क्वीन को किया था अप्रोच
सुजैन पार्टी के बीच में ही अपने बच्चों के साथ घर चली गई थीं. उनके जाने के बाद रितिक, कंगना के साथ इंटिमेट होने लगे थे. कहा जा रहा है कि यह बात सुजैन को पता चलने के बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट आने लगी थी.
फोटो पर कंगना के वकील का बयान
इस तस्वीर पर कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी ने कहा कि रितिक कहते हैं कि वो कंगना को पर्सनली नहीं जानते थे. अगर वो उन्हें निजी तौर पर नहीं जानते थे तो उन्होंने कंगना को ऐसे क्यों पकड़ा था.