scorecardresearch
 

सबसे ज्यादा रेप, अंडरवर्ल्ड का पैसा- रंगोली ने बॉलीवुड को बताया गटर

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कई सारे ट्वीट्स के जरिए जेएनयू प्रोटेस्ट पर बॉलीवुड की आलोचना की है.

Advertisement
X
रंगोली चंदेल
रंगोली चंदेल

Advertisement

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल हमेशा से ही अपनी बहन की तरह ही काफी बेबाकी से अपनी बात रखती हैं. बॉलीवुड के लिए ये कोई नई बात नहीं है जब रंगोली ने इंडस्ट्री के स्टार्स को लताड़ा हो या उनके खिलाफ कुछ बोला हो. मगर इस बार तो रंगोली ने बॉलीवुड के कुछ स्टार्स को टारगेट किया है और इन सितारों को काफी बुरा-भला भी कहा है. रंगोली का सीधा निशाना जेएनयू के छात्रों के समर्थन में उतरे फिल्म सेलेब्रिटीज की तरफ था.

रंगोली ने कई सारे ट्वीट्स के जरिए अपनी बात कही है. उन्होंने कहा- ये एक सच्चाई है कि एक-दो दशक पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड डॉन चलाया करते थे. वे खुले तौर पर सभी से पैसे वसूलते थे, महिलाओं को उनके साथ सोने के लिए फोर्स किया जाता था और जो लोग इन माफिया के खिलाफ आवाज उठाते थे उन्हें खुलेआम शूट कर दिया जाता था. उन लोगों के खिलाफ इन लोगों ने कुछ भी नहीं बोला. बॉलीवुड की इस बेवकूफी को सारा देश जानता है. इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत और आमिर खान जैसे ही कुछ सेलिब्रिटीज हैं जिनका पूरा ध्यान बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रतिष्ठा को बचाने पर केंद्रित है.

Advertisement
रंगोली यहां तक ही नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा- बॉलीवुड एक छोटा गटर है. यहां पर कला के नाम पर सबसे ज्यादा रेप, हैरेसमेंट, सेक्सिजम, अंडरवर्ल्ड ब्लैक मनी और आउटसाइडर्स को प्रताड़ित किया जाता है. इस जगह पर फिल्मों के नाम पर धर्म को नष्ट किया जाता है. ये चिल्लड़ बताएंगे देश कैसे चलता है. चिल्लड़ मूवी माफिया के तलवे चाटते हैं, मूवी माफिया के भक्त बनते हैं, 100 रुपए के लिए अपना ईमान बेच देते हैं, कहीं भी नचा लो इन्हें, ये हमें सिखाएंगे देश कैसे चलाना है.

जेएनयू प्रोटेस्ट में पहुंची दीपिका पादुकोण

बता दें कि रंगोली का ये गुस्सा उन कलाकारों पर फूटा है जो जेएनयू के समर्थन में प्रोटेस्ट कर रहे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले जेएनयू के छात्रों पर हुए अटैक के बाद से अनुराग कश्यप, विशाल भारद्वाज, दीया मिर्जा, ऋचा चड्ढा और तापसी पन्नू जैसे कलाकार सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं. इसमें छपाक एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शरीक हुईं जिसके बाद से मुद्दे ने अधिकांश लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

Advertisement
Advertisement