कंगना रनौत फिल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर खबरों में हैं. हाल ही में खबरें आई थीं कि फुटेज देखने के बाद कंगना मेंटल है क्या में अपने कैरेक्टर को लेकर खुश नहीं हैं. उन्होंने लगता है कि राजकुमार राव को उनसे ज्यादा सीन दिए गए हैं. कंगना सीन को दोबारा शूट करना चाहती थीं. अब कंगना की बहन रंगोली चंदेल बहन के सपोर्ट में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की अफवाहों के पीछे नेपोटिज्म गैंग का हाथ है.
रंगोली ने ट्विटर पर लिखा, "हर बार नेपोटिज्म गैंग कंगना के करियर को नुकसान पहुंचाना चाहती है. क्योंकि वे इस तरह के आर्टिकल को वायरल करते हैं. सच ये है कि अक्सर ऐसा नहीं होता कि हर बार निर्देशक को गोदी में बिठाकर समझाया जाए."
रंगोली ने लिखा, "कई ऐसे निर्देशक हैं जो कंगना रनौत के साथ काम करना चाहते हैं. कंगना को नए फिल्म निर्माताओं के लिए अपना डायरेक्टोरियल वैंचर साइड करना पड़ा, जो बॉलीवुड में एक सफलता पाने की उम्मीद कर रहे हैं. कंगना रनौत उन एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने आनंद एल राय और विकास बहल जैसे निर्देशकों को ब्रेक दिया."
कंगना ने लिखा, "बहुत सारे साउथ के यंग निर्देशक इंडस्ट्री में काम करना चाहते हैं, लेकिन मूवी माफिया के कारण नहीं कर पाते. वो सभी कंगना के साथ काम करना चाहते हैं. ऐसे आर्टिकल केवल प्रतिभाशाली और कड़ी मेहनत करने वाले बाहरी लोगों को कंगना के घर के बाहर कतार में खड़ा करते हैं."
Everytime nepo gang wants to harm Kangana’s career they make such articles viral, truth is every director isn’t looking to baby sit a thumb twiddling dumb star kid, some rather have a partner who is watching their back...(contd) https://t.co/8ZuDKZRgpu
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 6, 2019
(contd)...Kangana has to push her directorial to accommodate brilliant new age makers who are hoping to break through in Bollywood, she is one of those rare actress who has given break to directors like Aanand L Rai, Vikas Bahl...(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 6, 2019
(contd)....lot of young south makers who want to work in this industry but cant because of movie mafia and they really hope to work with her... such articles only make talented young hard working outsiders to queue outside Kangana’s house ...(contd)
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) June 6, 2019
वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुडी ने फिल्म को लेकर विवाद पर कहा, "हमने बिना किसी विवाद के फिल्म शूट किया है. कंगना और राज कुमार ने फिल्म में अच्छा काम किया है. फिल्म को लेकर फैलाई जा रही बातें बेबुनियाद और झूठ है."
वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत इससे पहले फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं और उनकी वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चली थी. वहीं राजकुमार राव इससे पहले फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में दिखे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.