कंगना रनौत अपनी बयानबाजी और बेबाकी के लिए मशहूर हैं. नेपोटिज्म के खिलाफ वे बेहद तल्ख बयानबाजियां करती नजर आती हैं. कई सारे सेलिब्रिटीज संग उनकी कॉन्ट्रोवर्सी रह चुकी है. कंगना की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर उनका भरपूर साथ देती हैं. पिछले कुछ समय से दोनों बहनों ने भट्ट परिवार को निशाना बनाया हुआ है. हालिया मीडिया इंटरेक्शन में आलिया भट्ट ने कहा था कि उन्हें इन सब लफड़ों में पड़ना ही नहीं है. आलिया के बयान पर अब रंगोली ने पलटवार किया है.
रंगोली ने ट्विटर पर आलिया भट्ट को निशाना बनाते हुए लिखा- ''लोग बेवकूफ नहीं हैं. लोगों को पता है कि कौन अकेले है और कौन मूवी माफिया की गैंग के साथ है. इस समय और माहौल में ईमानदारी और पारदर्शिता की काफी कीमत है. तो आपको, मैं चुप रहूंगी जैसे स्टेटमेंट को रोज-रोज कहने का कोई फायदा नहीं है. आपका काम है दूसरों का काम और अवसरों को छीनना. फिल्म मेकर्स से काम की भीख मांगना, गेम खेलना और पीआर की मदद लेना. ऐसा सोचा जाता है कि आदमी बेवकूफ है और कुछ समझ नहीं रहा है.''
People arnt stupid, they see who stands alone and where is gang of movie mafia, in this time and age honesty and transparency is most valued so keep your medieval age ‘ Main chup rahoongi’ sob story to yourself, no need to make this viral everyday... 🤚🏼
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 23, 2019
Snatching others work and opportunities everyday, begging and pleading makers to cast, playing games and using connections to grab films doing back hand PR and on surface behaving like a sheep , as if people are idiots not to see through this...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 23, 2019
While whole world propagating speak up or me too Alia ji is going ‘ main chup rahoongi aur zulm sahoongi 😂 How regressive is that, coming from a British girl sounds strange 😜, if you take a leaf from Papa Jo’s book obviously it will be melodramatic 😂
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) April 23, 2019
रंगोली ने यह भी लिखा- ''जब सभी लोग खुल कर मीटू पर बातें करते हैं तब आलिया जी कहती हैं मैं चुप रहूंगी और जुल्म सहूंगी. कितना रिग्रेसिव है ये. एक ब्रिटिश लड़की की बेटी होते हुए ये थोड़ा अजीब है.'' इससे पहले रंगोली ने महेश भट्ट और सोनी राजदान पर भी निशाना साधा था. कंगना ने भी गली बॉय में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की आलोचना करते हुए कहा था उनका काम औसत दर्जे का था. उन्होंने आलिया को करण जौहर की कठपुतली भी कहा था.
हाल ही में रंगोली को लेकर आलिया भट्ट ने कहा था- "लोग क्या कहें, क्या ना कहें, मैं इस बारे में ध्यान नहीं देती. हर आदमी को अपनी बात कहने का हक है. मैं बस चुप रहूंगी. मेरा काम यही है." बता दें कि आलिया के इसी बयान के बाद रंगोली ने पलटवार किया है.