scorecardresearch
 

फिर कंगना के सपोर्ट में आईं बहन रंगोली, ट्रोलर्स को कहा- 'समौसा गैंग'

रंगोली ने फिल्म में कंगना के लुक को लेकर की गई तारीफ में किए गए एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, अगर किसी के पास आंखें हैं तो वह प्रोस्थैटिक के काम की ब्रिलिएंस को देख सकता है.

Advertisement
X
कंगना रनौत का जयललिता लुक
कंगना रनौत का जयललिता लुक

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म थलाइवी इन दिनों काफी चर्चा में हैं. फिल्म में कंगना रनौत दिवंगत राजनेता जे. जयललिता का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का पोस्टर और पहली झलकियां रिवील कर दी गई हैं और इसके बाद से कंगना रनौत को काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल कंगना फिल्म में काफी फेक और एनिमेटेड लग रही हैं. उनके लुक को लेकर कहा जा रहा है कि वह किसी प्लास्टिक की गुड़िया की तरह लग रही हैं. घटिया प्रोस्थैटिक्स की वजह से काफी ज्यादा ट्रोल होने के बाद अब कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल एक बार फिर से उनके सपोर्ट में आई हैं.

रंगोली ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके बहन कंगना का सपोर्ट किया है. रंगोली ने फिल्म में कंगना के लुक को लेकर की गई तारीफ में किए गए एक फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "अगर किसी के पास आंखें हैं तो वह प्रोस्थैटिक के काम की ब्रिलिएंस को देख सकता है."

Advertisement

"...बाकी समोसा गैंग तो अपना काम कर ही रहा है जो दिन को रात और रात को दिन कहता है. उनकी कोई धारणा और क्रम नहीं है." बता दें कि हाल ही में फिल्म से कंगना का फर्स्ट लुक सामने आया है. इसी के साथ फिल्म का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कंगना के लुक की कुछ झलकियां मिल रही हैं.

रंगोली ने शेयर किया था फर्स्ट लुक

बता दें कि जब फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था तब रंगोली ने भी इसे शेयर किया था. कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का लुक जारी करते हुए लिखा, "हम उस महान हस्ती को जानते हैं लेकिन उसकी कहानी कहना अभी बाकी है." इसके अलावा उन्होंने टीजर शेयर करते हुए लिखा था कि आप सभी को अगले साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीजर जरुर देखना चाहिए.

Advertisement
Advertisement