विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' की बॉक्स-ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है. पहले दिन फिल्म ने 6.07 करोड़ रुपये की कमाई की थी. हालांकि फिल्म ने दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा का बिजनेस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दूसरे दिन 7.5 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हुई है.
जानें, रंगून ने पहले दिन कितने का बिजनेस किया
फिल्म को भारत में लगभग 1800 स्क्रीन्स मिले हैं. 40 करोड़ की बजट में बनी यह फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है.
Film Review: दमदार अभिनय पर टिकी लड़खड़ाती कहानी 'रंगून'
फिल्म में कंगना की एक्टिंग की काफी सराहना हो रही है लेकिन फिल्म को मिक्सड रिव्यू ही मिले हैं. यह फिल्म रुसी बिलमोरिया (सैफ अली खान), मिस जूलिया (कंगना रनोट) और नवाब मलिक (शाहिद कपूर) के बीच के लव ट्रायंगल पर बनी है.
Film Review: देश प्रेम और प्रेम त्रिकोण के बीच झूलती 'रंगून'
यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हुई थी.