scorecardresearch
 

रंगून में कंगना के 'मियां गए इंग्लैंड'

सैफ-शाहिद और कंगना स्टारर 'रंगून' का तीसरा गाना 'मेरे मियां गए इंग्लैंड' रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
कंगना रनोट
कंगना रनोट

Advertisement

'ब्लडी हेल' और 'ये इश्क' के बाद 'रंगून' का तीसरा गाना 'मेरे मियां गए इंग्लैंड' रिलीज हो गया है. गाने में कंगना रनोट का बबली अंदाज देखने को मिल रहा है.

'रंगून' से गायब हुए बास्टर्ड, रास्कल और...

इस गाने के सुनकर आपको 'मेरे पिया गए रंगून' गाने की याद जरूर आएग. गाने को फिल्म के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की पत्नी रेखा भारद्वाज ने गाया है. गाने को गुलजार ने लिखा है.

'रंगून' का ट्रेलर लॉन्च, एक्शन और बोल्डनेस का है गजब तड़का

गाने में कंगना को आर्मी के जवान चीयर करते दिख हैं. कंगना भी टैंक के ऊपर जमकर नाच रही हैं. फिल्म 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.

आप भी देखें ये गाना:

Advertisement
Advertisement