scorecardresearch
 

रानी मुखर्जी ने बेटी आदिरा के पहले बर्थ डे पर फोटो की शेयर...

बाॅलीवुड अदाकारा रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा के पहले बर्थ डे पर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. रानी ने अपनी बेटी के नाम एक बहुत प्यारा सा खत भी लिखा...

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

Advertisement

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बेटी आदिरा का आज पहला बर्थ डे है. इस मौके को खास बनाने के लिए रानी ने अपनी बेटी की एक प्यारी सी फोटो को पहली बार सोशल मीडिया पर शेयर किया.

रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी के नाम के प्यारा सा खत भी लिखा जो उन्होंने उस फोटो के साथ ही अटैच करके शेयर किया है. पति आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफ्रिके' की रिलीज की शाम को रानी ने अपनी बेटी के लिए स्पेशल बना दिया.

रानी ने अपने खत में मां बनने और उसके बाद आए बदलावों के बारे में लिखा और बताया कि उनकी बेटी उनके लिए कितनी खास है. रानी ने अपने मां बनने के और भी कई एहसासों और पलों को इस खत में बयां किया है. यहां देखें और पढ़े रानी का पोस्ट जो उन्होंने अपनी नन्हीं परी के नाम लिखा है:

Advertisement
साल 2015 में 9 दिसंबर के दिन रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा के घर नन्हीं आदिरा ने जन्म लिया था. रानी और आदित्य के नाम से आदि और रा को मिलाकर आदिरा का नाम रखा गया.

 

Advertisement
Advertisement