श्री राज महल ज्वैलर्स इंडिया कुटूर वीक (आईसीडब्ल्यू) में अपने दोस्त व डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के शो में शिरकत करने
के लिए दिल्ली पहुंचीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सब्यसाची से अपनी आने वाली फिल्म 'मर्दानी' के प्रचार के दौरान पहनने वाली
पोशकों पर भी चर्चा की.
'मर्दानी' में रानी लड़कियों के सजीले और आकर्षक पोशाकों से इतर, लड़कों जैसी वेशभूषा में नजर
आएंगी. लेकिन फिल्म के प्रचार के दौरान वह शायद सब्यसाची की डिजाइन की हुई पोशाकें पहनें.
तस्वीरों में देखें, रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने दी शादी की पार्टी
फिल्म निर्माता
आदित्य चोपड़ा की नई नवेली दुल्हन रानी ने बताया, 'मैं सब्यसाची से उन पोशाकों पर बात कर रही थी, जो मैं 'मर्दानी' के
प्रचार के दौरान पहनना चाहती हूं'.
देखिए, बहूरानी मुखर्जी का फर्स्ट अपीयरेंस
आईसीडब्ल्यू में मंगलवार रात प्रदर्शित सब्यसाची के नए संग्रह फिरोजाबाद में से क्रीम रंग की जरी की कढ़ाई वाली साड़ी और काले रंग का ब्लाउज पहने रानी काफी आकर्षक लग रही थीं. आकर्षक हेयरस्टाइल के साथ उनके बालों में लगा लाल गुलाब खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.
रानी सब्यसाची के डिजाइनों की बड़ी प्रशंसक
हैं. अप्रैल में इटली में हुई रानी की शादी की पोशाक भी सब्यसाची ने ही तैयार की थी.
तस्वीरों में देखें, रानी का न्यू लुक
सब्यसाची के शो में आकर रानी काफी खुश थी. रानी ने कहा, 'मैं सिर्फ बता सकती हूं मैं बहुत खुश हूं कि मेरे पास सब्यसाची जैसा भाई और दोस्त है. वह बहुत खूबसूरत कपड़े बनाते हैं.' यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बनी 'मर्दानी' में रानी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.