scorecardresearch
 

पेरिस में रानी मुखर्जी को फैन्स ने घेरा, क्लिक की सेल्फी

पेरिस में छुट्टियां इन्जॉय कर रही रानी के साथ उनके फैन्स ने खूब सेल्फी क्लिक की और ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल  हो गई.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी के फैन्स ने क्लिक की सेल्फी
रानी मुखर्जी के फैन्स ने क्लिक की सेल्फी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आजकल अपनी वेकेशन पेरिस में बिता रही हैं. कुछ महीनों पहले मां बनी रानी मुखर्जी अपनी बेटी आदिरा और पति आदित्य चोपड़ा के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.

रानी के पति आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म 'बेफिक्रे' की शूटिंग के सिलसिले में पेरिस आए हुए हैं. रानी भी अपना टाइम पेरिस में घूमकर एन्जॉय कर रही हैं. जब रानी पेरिस की सैर कर रहीं थी तो उनके कुछ फैन्स ने उन्हें घेर लिया और तस्वीरें क्लिक की. रानी के फैन्स ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के साथ सेल्फी भी क्ल‍िक कराई.

तस्वीर में रानी भी बेहद खुश नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि जब स्विट्जरलैंड गवर्नमेंट ने दिवंगत यश चोपड़ा की याद में एक स्टेच्यू स्थापित किया था तब रानी मुखर्जी आखिरी बार रानी स्विट्जरलैंड में नजर आईं थीं.

Advertisement
Advertisement