अभिनेत्री रानी मुखर्जी आखिरकार फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के साथ सात समंदर पार इटली के एक शहर में सात फेरों के बंधन में बंध गईं. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई वैसे ही रानी के देवर यानी कि आदित्य के छोटे भाई उदय चोपड़ा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
हालांकि आदित्य चोपड़ा, यश अंकल और इटली भी ट्रेंड कर रहे हैं और इन शब्दों का ट्रेंड करना तो स्वाभाविक भी है, लेकिन सवाल यह है कि उदय क्यों ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, उदय ने अपने ट्विटर एकाउंट पर रानी के स्वागत में ट्वीट किया था.
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हम अपने परिवार में रानी चोपड़ा का स्वागत करते हैं. नव-विवाहित जोड़े को ढेर सारा प्यार'. फिर क्या था, उदय पर जोक्स बनाने का सिलसिला ही शुरू हो गया.
तो पेश-ए-नजर है उदय चोपड़ा पर बने कुछ ऐसे ही जोक्स:
Aditya Chopra marries Rani Mukherjee. congrats to both!
..but it doesn't change the fact that Uday Chopra will be back with Dhoom 4 !
— SunnyMoi (@SunnyMoi) April 22, 2014
With the marriage of Aditya Chopra, route is now clear for Uday Chopra to post matrimonial ads on sites
— Ejukated fool (@Intallygent) April 22, 2014
Uday chopra trending on the eve of Aditya chopra's wedding . This is called Real Stardom. LOL
— Deepak Reddy (@Deepuzoomout) April 22, 2014
Rani took a brave step by marrying with #AdityaChopra in Italy despite knowing the fact that she would get a Devar like Uday Chopra.
— Sociopath ak #HDL (@tyagi2ankur) April 22, 2014
So, will Rani Mukherjee and Aditya Chopra promise us all never to cast that Uday Chopra in a movie ever again?
— Karuna John (@karunajohn) April 22, 2014