scorecardresearch
 

रानी की शादी क्‍या हुई, उड़ने लगा उदय चोपड़ा का मजाक

अभिनेत्री रानी मुखर्जी आखिरकार फिल्‍मकार आदित्‍य चोपड़ा के साथ सात समंदर पार इटली के एक शहर में सात फेरों के बंधन में बंध गईं. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई वैसे ही रानी के देवर यानी कि आदित्‍य के छोटे भाई उदय चोपड़ा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

Advertisement
X
उदय चोपड़ा
उदय चोपड़ा

अभिनेत्री रानी मुखर्जी आखिरकार फिल्‍मकार आदित्‍य चोपड़ा के साथ सात समंदर पार इटली के एक शहर में सात फेरों के बंधन में बंध गईं. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई वैसे ही रानी के देवर यानी कि आदित्‍य के छोटे भाई उदय चोपड़ा ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.

Advertisement

हालांकि आदित्‍य चोपड़ा, यश अंकल और इटली भी ट्रेंड कर रहे हैं और इन शब्‍दों का ट्रेंड करना तो स्‍वाभाविक भी है, लेकिन सवाल यह है कि उदय क्‍यों ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल, उदय ने अपने ट्विटर एकाउंट पर रानी के स्‍वागत में ट्वीट किया था.

उन्‍होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हम अपने परिवार में रानी चोपड़ा का स्‍वागत करते हैं. नव-विवाहित जोड़े को ढेर सारा प्‍यार'. फिर क्‍या था, उदय पर जोक्‍स बनाने का सिलसिला ही शुरू हो गया.

तो पेश-ए-नजर है उदय चोपड़ा पर बने कुछ ऐसे ही जोक्‍स:






 

 

Advertisement
Advertisement