scorecardresearch
 

रानी मुखर्जी ने बताया अपना सीक्रेट, ऐसी फिल्मों में करती हैं काम

एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने फिल्म के चयन को लेकर कई बातें बताई. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी किस्मत है कि मुझे जितनी भी स्क्रिप्ट मिलती है उसमें से मैं एक अच्छी स्क्रिप्ट का चयन कर लेती हूं.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी पिछली बार हिचकी फिल्म में नजर आई थीं. इस फिल्म से वह चार साल बाद बड़े परदे पर लौटी थी. फिल्म में परफॉरमेंस के लिए उन्हें सराहा गया था. हाल ही में उन्होंने कहा था कि फिल्म की सफलता से वह बहुत खुश हुई थी. उन्होंने कहा था, ''मैं बहुत आभारी हूं कि हिचकी ने भारत, चीन और पूरी दुनिया की ऑडियंस का दिल जीता है. एक एक्टर के तौर मैं उस फिल्म का चयन करती हूं जो मेरे दिल को छू जाएं.''

एक इंटरव्यू के दौरान रानी ने फिल्म के चयन को लेकर कई बातें बताई. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि यह मेरी अच्छी किस्मत है कि मुझे जितनी भी स्क्रिप्ट मिलती है उसमें से मैं एक अच्छी स्क्रिप्ट का चयन कर लेती हूं. इसके अलावा मैं इस मामले में भी लकी हूं कि डायरेक्टर्स और राइटर्स ने इन किरदारों को निभाने के लिए मेरे बारे में सोचा.'' इसके आगे उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से लकी रहूं कि मुझे सही समय पर सही स्क्रिप्ट मिली है. मैंने ऑडियंस को कहानी बताने में हमेशा एंजॉय किया है क्योंकि यदि आप सोशल प्रासंगिक फिल्म बना रहे हैं तो हम उसे ऑडियंस के लिए बना रहे हैं.''

Advertisement

View this post on Instagram

(Görüntü yönetmeni de olan ressam Babu Saini Rani'ye bu portreyi hediye etti.) . On the last day of the Rajasthan shoot of #Mardaani2, #RaniMukerji received a special gift from Babu Saini, an art director of the film who is also a painter in Jaipur. A source informed they've worked together on several films including Kuch Kuch Hota Hai. He is also a huge fan and showed his appreciation by making a portrait of hers..

A post shared by Rani Mukerji News (Türkiye 🇹🇷) (@ranimukherjeeturkey) on

View this post on Instagram

📸

A post shared by Rani Mukerji News (Türkiye 🇹🇷) (@ranimukherjeeturkey) on

View this post on Instagram

(NEW) #Repost @kaushikanu • • • • • • Sunny Sunday spent well with our sunshine 🌸🌸#ranimukherjeechopra #teamRMC ❣️

A post shared by Rani Mukerji News (Türkiye 🇹🇷) (@ranimukherjeeturkey) on

इसके आगे रानी ने कहा, ''मैंने हमेशा ही उस स्क्रिप्ट के साथ काम करने की कोशिश की है जिसमें कुछ नया हो. हिचकी में मेरे किरदार के माध्यम से ऑडियंस ने  'टॉरेट सिंड्रोम' के बारे में जाना. इस लक्षण के बारे में इंडिया के कई लोग नहीं जानते थे. मर्दानी फिल्म से हमने लोगों को बताया कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग के कैसे खतरे मौजूद है. यहां तक कि हम इसे नहीं देखना चाहते हैं लेकिन यह हमारे चारों तरफ हो रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि इन दिनों रानी मुखर्जी मर्दानी 2 की शूटिंग में बिजी हैं. पांच साल बाद इस फिल्म का सीक्वल लाया जा रहा है. फिल्म में रानी एसपी शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाएंगी. इसके पहले पार्ट में भी रानी के किरदार का यही नाम था. उन्होंने हाल ही में राजस्थान में फिल्म की शूटिंग में पूरी की है.

Advertisement
Advertisement