काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी हेडलाइंस में आई हैं और इस बार उनके साथ है एक नई जिंदगी जो न्यू ईयर 2016 के आसपास इस दुनिया में जन्म लेगी.
जी हां, आपने सही पहचाना, रानी मुखर्जी प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में कैमरे में उनकी कुछ तस्वीरें कैद की गईं. रानी अपने पति फिल्मकार आदित्य चोपड़ा के साथ लंदन में छुट्टियां मनाने गईं हुई हैं. वहीं एक फैन ने एक स्पा के बाहर उनकी फोटो क्लिक कर ली, जहां वो मसाज कराने गई थीं.
सूत्रों से पता चला है कि रानी की एक्सपेक्टेड डिलीवरी डेट जनवरी 2016 की है. आदित्य चोपड़ा के साथ रानी मुखर्जी की शादी जनवरी 2015 में ग्रीस में हुई थी. इन फोटो में रानी आपको एक फ्लोरल ड्रेस में 'बेबी बम्प' के साथ दिखेंगी. साथ में उनके पति आदित्य चोपड़ा भी हैं.
अपने बॉलीवुड एक्टिंग करियर में रानी मुखर्जी 'कुछ कुछ होता है', 'चलते चलते', 'साथिया', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'बंटी और बबली' और 'मर्दानी' जैसी कई हिट फिल्में कर चुकी हैं.