scorecardresearch
 

मर्दानी का सीक्वल, लीड रोल में फिर दिखेगा रानी मुखर्जी का जलवा

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी साल 2014 में रिलीज हुई थी. अब रिलीज के 5 साल बाद फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. इसमें एक बार फिर रानी लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रानी सीबीआई इंस्पेक्टर का रोल प्ले करती नजर आई थीं. फिल्म बाल तस्करी के मुद्दे पर बनी हुई थी. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. अपनी दमदार एक्टिंग से रानी मुखर्जी छा गई थीं. अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि फिल्म की कहानी क्या होगी और रानी का किरदार फिल्म में कैसा होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सीक्वेल में वे पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी और 21 साल के खूंखार विलेन से उनका सामना होगा. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इसकी शूटिंग, 18 मार्च 2019 से शुरू होगी. ये एक शॉर्ट शेड्यूल की शूटिंग है जिसकी लोकेशन मुंबई में रखी गई है. फिल्म में वे शिनावी शिवाजी राव के रोव में नजर आएंगी और एक ऐसे शख्स का सामना करेंगी जिसके दिल में दया और रहम के लिए कोई जगह नहीं है.

Advertisement

View this post on Instagram

Pre birthday celebrations 🎉🎂 #happybirthday #ranimukerji #dubai

A post shared by Rani Mukerji Chopra (@ranimukerji_official) on

View this post on Instagram

Old friends ❤ 👗: @maisonvalentino @karanjohar @manishmalhotra05 #hiroojohar #birthday

A post shared by Rani Mukerji Chopra (@ranimukerji_official) on

View this post on Instagram

Hichki screening 🙏 Thanks everyone! @madhuridixitnene #rekhaji @karanjohar @sushmitasen47 #Hichki @yrf @hichkithefilm @siddharthpmalhotra #blessed

A post shared by Rani Mukerji Chopra (@ranimukerji_official) on

काफी खोजबीन के साथ फिल्म के विलेन कैरेक्टर को चुना है जिसका सामना फिल्म में रानी का किरदार करता हुआ नजर आएगा.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रानी ने साल 2014 में यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा संग शादी कर ली थी. इसके बाद से कुछ समय के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. पिछले साल यानी 2018 में उनकी मूवी हिचकी रिलीज हुई थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल ना दिखा पाई हो मगर फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था और रानी के अभिनय की भी प्रशंसा की गई थी. अब देखना ये होगा कि मर्दानी 2 से रानी अपने पुराने जादू को बरकरार रख पाती हैं या नहीं.

Advertisement
Advertisement