बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी साल 2014 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रानी सीबीआई इंस्पेक्टर का रोल प्ले करती नजर आई थीं. फिल्म बाल तस्करी के मुद्दे पर बनी हुई थी. इसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. अपनी दमदार एक्टिंग से रानी मुखर्जी छा गई थीं. अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के हवाले से पता चला है कि फिल्म की कहानी क्या होगी और रानी का किरदार फिल्म में कैसा होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के सीक्वेल में वे पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी और 21 साल के खूंखार विलेन से उनका सामना होगा. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. इसकी शूटिंग, 18 मार्च 2019 से शुरू होगी. ये एक शॉर्ट शेड्यूल की शूटिंग है जिसकी लोकेशन मुंबई में रखी गई है. फिल्म में वे शिनावी शिवाजी राव के रोव में नजर आएंगी और एक ऐसे शख्स का सामना करेंगी जिसके दिल में दया और रहम के लिए कोई जगह नहीं है.
View this post on Instagram
Pre birthday celebrations 🎉🎂 #happybirthday #ranimukerji #dubai
View this post on Instagram
Old friends ❤ 👗: @maisonvalentino @karanjohar @manishmalhotra05 #hiroojohar #birthday
View this post on Instagram
काफी खोजबीन के साथ फिल्म के विलेन कैरेक्टर को चुना है जिसका सामना फिल्म में रानी का किरदार करता हुआ नजर आएगा.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो रानी ने साल 2014 में यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा संग शादी कर ली थी. इसके बाद से कुछ समय के लिए उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. पिछले साल यानी 2018 में उनकी मूवी हिचकी रिलीज हुई थी. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल ना दिखा पाई हो मगर फिल्म को दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था और रानी के अभिनय की भी प्रशंसा की गई थी. अब देखना ये होगा कि मर्दानी 2 से रानी अपने पुराने जादू को बरकरार रख पाती हैं या नहीं.