scorecardresearch
 

सलमान के शो बिग बॉस में आएंगी रानी मुखर्जी, करेंगी फिल्म प्रमोट

रानी मुखर्जी जल्द ही बिग बॉस में नजर आएंगी. शो पर रानी अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी का प्रमोशन करेंगी.

Advertisement
X
सलमान खान और रानी मुखर्जी
सलमान खान और रानी मुखर्जी

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जल्द ही सबसे बड़े कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस में नजर आएंगी. फैंस लंबे अरसे के बाद सलमान खान और रानी मुखर्जी को एक मंच पर देख सकेंगे. शो पर रानी अपनी अपकमिंग फिल्म हिचकी का प्रमोशन करेंगी.

हिचकी 23 फरवरी को रिलीज हो रही है. जबकि बिग बॉस 14 जनवरी को खत्म होने वाला है. दबंग खान ने अपनी दोस्त को फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस जैसा बड़ा मंच ऑफर किया. यह रानी की कमबैक फिल्म है. वह बिग बॉस से टीवी पर अपनी फिल्म के प्रमोशन का सिलसिला शुरू करेंगी.

इन दो में से एक फिनाले में, पलट रहा है Bigg Boss का गेम

रानी और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं. जिसकी वजह से भाईजान रानी की फिल्म को जमकर प्रमोट करने वाले हैं. रानी और सलमान ने सात फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री फिल्मी पर्दे पर काफी सराही गई है.

Advertisement

इससे पहले सलमान ने बिग बॉस में टाइगर जिंदा है, फुकरे रिटर्न्स और रेस 3 का जमकर प्रमोशन किया है. गौरतलब है कि रानी की फिल्म का ट्रेलर 'टाइगर जिदा है' के साथ अटेच किया गया था. फिल्मी पर्दे पर दोनों की शानदार जोड़ी देखने के बाद टीवी पर इनकी केमिस्ट्री देखना मजेदार होगा. संभव है कि आने वाले वीकेंड के वार एपिसोड में रानी मुखर्जी बिग बॉस घर में आए.

दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड की 7वीं फिल्म है टाइगर

4 साल के ब्रेक के बाद बेहतरीन अदाकारा रानी मुखर्जी 'हिचकी' से जबरदस्त कमबैक करेंगी. फिल्म का ट्रेलर फैंस का दिल जीत रहा है. यह एक ऐसी लड़की की कहानी है जो नर्वस सिस्टम के विकार टॉरेट सिंड्रोम से ग्रसित है. उसे बोलते बार-बार हिचकी आती है. वह टीचर बनना चाहती है और अपना ये सपना पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश करती है.

Advertisement
Advertisement