एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मां बन गई हैं उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं.
रानी और आदित्य ने तो बेटी का नाम भी रख दिया है, नाम है अादिरा. अादीरा नाम आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के नाम से जोड़कर बना है. निर्माता निर्देशक करण जौहर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी, उन्होंने लिखा, 'मैं एक सुन्दर लड़की का चाचा बन गया हूं. रानी और आदि को बेबी गर्ल हुई.'
Am an uncle to a beautiful baby girl today!!!!! @udaychopra !!! Rani and Adi had a baby girl!!
— Karan Johar (@karanjohar)
December 9, 2015
अपनी जिंदगी के इस खास पल के बारे में खुद रानी मुखर्जी ने भी बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूं. आज जिंदगी ने ईश्वर का सबसे अच्छा तोहफा 'अदिरा' दिया है, हम अपने दोस्तों, शुभचिंतकों, फैंस सभी को धन्यवाद कहना चाहते हैं और इसी खुशी के साथ जिंदगी का अगला चैप्टर शुरू करते हैं.'