एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्मकार संजय लीला भंसाली इस शुक्रवार अपनी आने
वाली फिल्म 'मर्दानी' और 'मेरी कॉम' के प्रचार के लिए मशहूर टेलीविजन शो
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर जाएंगे. एक बयान में कहा गया कि रानी
और भंसाली यहां शुक्रवार को 'कॉमेडी नाइट्स..' की अलग-अलग कड़ियों के लिए
शूटिंग करेंगे.
'बहू'रानी मुखर्जी का फर्स्ट अपीयरेंस
इस शो में रानी और भंसाली पहली बार नजर आएंग.
'मर्दानी' और 'मेरी कॉम' में एक जोड़ने वाली कड़ी है और वह यह कि ये दोनों ही महिला शक्ति की कहानियां है.
रानी मुखर्जी ने किया 'मर्दानी' का प्रमोशन...
'मर्दानी' में रानी एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं, जबकि 'मेरी कॉम' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा मशहूर महिला मुक्केबाज एम.सी. मेरी कॉम की भूमिका में नजर आएंगी.