पोस्ट प्रेग्नेंसी रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी अब कजाकिस्तान में 20 सितंबर को रिलीज होगी. इसे रूसी भाषा में डब किया गया है. यह फिल्म कजाकिस्तान में रिलीज होने से पहले 6 सितंबर को रूस में भी रिलीज होगी. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि हिचकी को कजाकिस्तान में 15 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा. मूवी डेट का खुलासा करने के साथ ही फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया है. जो कि कजाकिस्तान की लोकल ऑडियंस के लिए है.
After Russia, #Hichki to now release in Kazakhstan... Will be dubbed in Russian, as it is one of Kazakhstan’s official languages... Will be screened across 15 screens... 20 Sept 2018 release... Poster for local audiences: pic.twitter.com/x0zspRXmHB
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2018
फिल्म हिचकी के कजाकिस्तान में रिलीज होने से रानी मुखर्जी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, 'हिचकी' समाज का प्रतिबिंब है और इस बात का प्रतिबिंब है कि हम सभी की कमजोरियां क्या हैं और हमें दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिए उन पर काबू पाने की जरूरत है."
वे कहती हैं, "यह बाधाओं पर जीतने के लिए हर व्यक्ति के दृढ़ संकल्प, ध्यान और सकारात्मक भावना के बारे में बात करती है. मुझे खुशी है कि इसका मूल संदेश दुनियाभर में दर्शकों के साथ गूंज रहा है. मुझे फिल्म पर गर्व है कि लोग इसका आनंद ले रहे हैं."