जब बॉलीवुड के सभी बड़े हीरो पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने में लगे हैं तो ऐसे में हमारी टॉप हीरोइनें कैसे पीछे रह सकती है. खाकी वर्दी में नजर आने की अब बारी रानी मुखर्जी की है.
यशराज फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है. इस फिल्म को प्रदीप सरकार डायरेक्ट करेंगे और इसमें रानी मुखर्जी लीड रोल में होंगी. फिल्म का नाम है मर्दानी.
देसी अंदाज वाली यह फिल्म यशराज फिल्म्स के अब तक के सबसे बोल्ड सब्जेक्ट्स में से होगी. और इसमें प्रदीप सरकार की फिल्ममेकिंग का एकदम जुदा अंदाज नजर आएगा. फिल्म के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा है.
फिल्म साल के आखिर में फ्लोर पर जाएगी और 2014 में रिलीज होगी. रानी का यह नया अंदाज वाकई दिलचस्प होगा.